दुबई चैंपियनशिप : सुमित नागल को मुख्य ड्रॉ वाइल्डकार्ड मिला
नई दिल्ली, 24 फ़रवरी (हि.स.)। भारत के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को दुबई चैंपियनशिप के लिए मुख्य ड्रॉ वाइल्डकार्ड दिया गया है, जो 26 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होने वाला एटीपी 500 इवेंट है। पहले दौर में नागल का सामना इटालियन वर्ल्ड नंबर 49 लोरेंजो सोनेगो से होगा।
26 वर्षीय नागल, जो वर्तमान में 101वें स्थान पर हैं, ने इस महीने चेन्नई में अपने करियर का पांचवां चैलेंजर खिताब जीतने के बाद पहली बार शीर्ष 100 में प्रवेश किया।
इस साल की शुरुआत में, नागल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया, जहां उन्होंने शुरुआती दौर में 31वीं वरीयता प्राप्त कज़ाख अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया। वह 35 वर्षों में किसी ग्रैंड स्लैम में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।