वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए पुर्तगाल रवाना हुए सुधीर सक्सेना

वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए पुर्तगाल रवाना हुए सुधीर सक्सेना
WhatsApp Channel Join Now
वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए पुर्तगाल रवाना हुए सुधीर सक्सेना


नई दिल्ली, 16 नवंबर (हि.स.)। भारतीय किक बॉक्सर सुधीर सक्सेना पुर्तगाल के अल्बुफेरिअ शहर में 17 से 28 नवंबर 2023 तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को रवाना हुए।

इस प्रतियोगिता का आयोजन वर्ल्ड किक बॉक्सिंग कंफेडरेशन एवं वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किक ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किया जा रहा है।

सुधीर ने हाल ही में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित सेकेंड इंडिया ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। सुधीर ने इसके पूर्व इटली में वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था और हाल ही में उज्बेकिस्तान में देश के लिए कांस्य पदक जीता था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story