सब जूनियर हाकी प्रतियोगिता : मेरठ ने हरदोई को दी मात, गाजीपुर ने पीलीभीत को हराया

WhatsApp Channel Join Now
सब जूनियर हाकी प्रतियोगिता : मेरठ ने हरदोई को दी मात, गाजीपुर ने पीलीभीत को हराया


सब जूनियर हाकी प्रतियोगिता : मेरठ ने हरदोई को दी मात, गाजीपुर ने पीलीभीत को हराया


लखनऊ, 04 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश स्तरीय सब जूनियर हाकी प्रतियोगिता की शुरुआत हो गयी। शनिवार को पहले दिन छह प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने काफी उत्साह दिखाया और विजय प्राप्त करने के लिए पसीने बहाते रहे। इन मैचों में एक ओर मेरठ ने जहां हरदोई को बुरी तरह हराया। वहीं गाजीपुर ने पीलीभीत को मात दी।

रामपुर और झांसी के बीच हुए मुकाबले में झांसी ने रामपुर को 3-1 से हरा दिया। इस मैच में पहला गोल पांचवें मिनट में ही करके झांसी ने बढ़त बना ली। इसके बाद 35 मिनट तक दोनों टीमों के बीच कश्मकस चलती रही। झांसी ने पुन: 41वें मिनट में एक गोलकर जीत की ओर कदम बढ़ाया। इसी बीच 45वें मिनट में रामपुर की टीम ने एक गोलकर दिया, लेकिन 49वें मिनट में पुन: झांसी ने एक गोलकर मैच पर विजय पा लिया। दूसरे मैच में मेरठ ने लगातार 7वें, 25वें, 30वें, 44वें, 45वें मिनट में गोलकर एकतरफा हरदोई पर विजय प्राप्त कर ली।

वहीं प्रतापगढ़ ने पीलीभीत पर एकतरफा जीत हासिल की। पीलीभीत की टीम ने लगातार पांचवें, 18वें, 29वें, 34वें, 39वें, 45वें, 59वें मिनट में गोलकर 7-0 से बाराबंकी को हराया। गाजीपुर ने भी लगातार पांचवें, 17वें, 29वें 35वें, 50वें, 55वें मिनट में गोल कर पीलीभीत पर एकतरफा विजय हासिल की। वाराणसी ने शाहजहांपुर को 3-0 से हराया। एसकेएचए गाजीपुर ने इटावा की टीम को कड़े मुकाबले में 4-2 से मात दे दी।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story