विश्व कप क्वालीफायर के लिए सुआरेज़ की उरुग्वे टीम में वापसी
मोंटेवीडियो, 14 नवंबर (हि.स.)। अर्जेंटीना और बोलीविया के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर के लिए लुइस सुआरेज़ को उरुग्वे की टीम में वापस बुलाया गया है। उरुग्वे फुटबॉल एसोसिएशन ने उक्त जानकारी दी।
36 वर्षीय सुआरेज़ को ब्राज़ीलियाई क्लब ग्रेमियो के लिए उनके उत्कृष्ट फॉर्म का इनाम मिला, जिसके साथ उन्होंने इस सीज़न में 23 गोल किए हैं और 16 गोलों में सहायता प्रदान की है।
रिपोर्ट के अनुसार, सुआरेज़ ने पिछले साल कतर में हुए विश्व कप के बाद से अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है ।
टीम में लंबी चोट के बाद टोटेनहम हॉटस्पर के मिडफील्डर रोड्रिगो बेंटनकुर और डिफेंडर जोस मारिया जिमेनेज़ की भी वापसी हुई है। हालांकि सुआरेज़ के लंबे समय से राष्ट्रीय टीम के स्ट्राइक पार्टनर एडिंसन कैवानी को टीम में जगह नहीं मिली है।
उरुग्वे गुरुवार को ब्यूनस आयर्स में अर्जेंटीना से और 21 नवंबर को मोंटेवीडियो में बोलीविया से भिड़ेगा।
उरुग्वे की टीम वर्तमान में 10-टीम दक्षिण अमेरिकी ज़ोन क्वालीफायर में चार मैचों में सात अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जो कि शीर्ष पर चल रहे अर्जेंटीना से पांच अंक पीछे है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।