खेल प्रतियोगिता में बेहतर स्थान हासिल करने वाली छात्रा को किया गया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
खेल प्रतियोगिता में बेहतर स्थान हासिल करने वाली छात्रा को किया गया सम्मानित


आर.एस. पुरा, 6 नवंबर (हि.स.)। सरकारी डिग्री कालेज आरएस पुरा में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्रा को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कालेज प्रधानाचार्य डॉ. रजनी भगत मुख्यातिथी रही। कालेज खेल समिति संयोजक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि कालेज की सेमेस्टर एक की छात्रा तनु भगत ने पिछले दिनों जम्मू जिला जू-जितुसु एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला जम्मू जू-जितुसु चैंपियनशिप 2023-24 में स्वर्ण पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि आज छात्रा को सम्मान देने के मकसद से कालेज प्रबंधन ने कार्यक्रम आयोजित किया है।

कालेज प्रधानाचार्य डॉ. रजनी भगत ने छात्रा को सम्मानित किया। खेल समिति के संयोजक डॉ. राजेश शर्मा ने छात्रा के प्रयासों की सराहना की और उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानचार्य डॉ. रजनी भगत ने छात्रा के प्रयासों की सराहना की और उसे भविष्य के प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस बात का कालेज के हर छात्र व स्टाफ को गर्व है कि तनु भगत ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

उन्होंने कहा कि इससे एक बात तो साफ है कि कालेज में बच्चों की पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों पर पूरा ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बाकी बच्चों को भी प्रोत्साहित किया कि वो भी इसी तरह आगे आएं और इसमें कालेज की ओर से कोई जरूरत है उसमें उनका पूरा सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम में खेल समिति के सदस्य प्रो. शिफाली अबरोल, प्रो. बलवान सिंह, डॉ. अनुराधा, प्रो. ईशा अबरोल, डॉ. हरि सिंह, प्रो. राकेश चौधरी भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story