राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चमके मुरादाबाद के प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
मुरादाबाद, 21 जुलाई (हि.स.)। मुरादाबाद ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव शाहवेज अली ने बताया कि उप्र राज्य स्तरीय सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को रामगंगा विहार स्थित सोनकपुर स्टेडियम में सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में मुरादाबाद जिले के 55 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और 23 खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर पीतलनगरी का नाम रोशन किया। इसमें स्थानीय खिलाड़ियों ने 10 स्वर्ण, तीन रजत व 10 कांस्य पदक जीते हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार व उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डा. अजय पाठक प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों मेडल पहनायी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।