प्रदेश के सैयद खालिद ने ट्रैक साइकिलिंग में जीता स्वर्ण
लखनऊ, 02 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सैयद खालिद बागी ने 75वीं सीनियर, 52वीं जूनियर एवं 38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर होने वाली राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में सब जूनियर बालक वर्ग की 500 मीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इस जीत पर प्रदेश के विभिन्न खेल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने खालिद को बधाई दी है।
उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव आरके गुप्ता ने बताया कि रांची (झारखंड) में 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजत चैंपियनशिप में मुरादाबाद के सैयद खालिद बागी ने 00:34.929 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की। इस स्पर्धा में झारखंड के विकास को 00:35.590 सेकेंड के समय के साथ रजत और झारखंड के ही नारायण महतो को 00:35.845 के समय के साथ कांस्य पदक मिला।
सैयद खालिद बागी की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के चैयरमैन धीरेंद्र सिंह सचान (आईएएस), अध्यक्ष राम सकल गुर्जर, लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ.आनंद किशोर पांडेय व लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव अनुराग बाजपेई एवं अन्य सभी पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।