राज्य स्तरीय ट्रैप शूटिंग में 66 वर्षीय सलीम ने जीता रजत पदक

WhatsApp Channel Join Now
राज्य स्तरीय ट्रैप शूटिंग में 66 वर्षीय सलीम ने जीता रजत पदक


राज्य स्तरीय ट्रैप शूटिंग में 66 वर्षीय सलीम ने जीता रजत पदक


मुरादाबाद, 17 जुलाई (हि.स.)। महानगर के थाना नागफनी क्षेत्र में डिप्टी गंज निवासी 66 वर्षीय निशानेबाज सलीम खान ने राज्य स्तरीय ट्रैप शूटिंग में रजत पदक जीता है। यह प्रतियोगिता दिल्ली की डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 12 और 13 जुलाई को आयोजित हुई। उन्होंने 25 में से 17 राउंड ट्रैप पर सटीक निशाना लगाया।

बुधवार को मुरादाबाद लौटे सलीम खान ने बताया कि वह पिछले चार दशक से शूटिंग प्रतियोगिताओं में सक्रिय हैं। ट्रैप शूटिंग के अंतर्गत 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से उड़ती हुई वस्तु पर निशाना लगाना होता है। यह काफी जटिल प्रतियोगिता होती है। इंपोर्टेड शॉटगन से उन्होंने 25 राउंड में से 17 बार सटीक निशाना लगाया। प्रदर्शन के आधार पर उन्हें द्वितीय स्थान मिला और रजत पदक से सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story