राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए मुरादाबाद के 36 खिलाड़ियों का हुआ चयन

WhatsApp Channel Join Now
राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए मुरादाबाद के 36 खिलाड़ियों का हुआ चयन
















मुरादाबाद, 01 नवम्बर (हि.स.)। जिला ताईक्वांडो एसोसिएशन के जिला सचिव शाहवेज अली ने बताया कि माध्यमिक विद्यालय मंडल स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता बिजनौर में आयोजित हुई। इसमें मुरादाबाद मंडल के लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से मुरादाबाद के 36 होनहारों को राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चुना गया है।

शाहवेज अली ने बताया राज स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने वाले 36 खिलाड़ियों में 20 बालक व 16 बालिका खिलाड़ियों का नाम शामिल है। 6 नवंबर से 9 नवंबर तक मिर्जापुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उन्हें प्रतिभाग करना है।

बालक वर्ग अंडर-14 में आशीष सिंह, अर्जुन दिवाकर, आदित्य सिंह, अभिषेक कुमार, लवकुश यादव, अंडर - 14 बालिका वर्ग में आरुषि, रियाहिता, दिव्या, साक्षी, सिमरन सिंह, अंडर-17 बालक वर्ग में मनीष प्रजापति, पार्थ मेहरोत्रा, अंश कुमार, अंकुश यादव, रेशम, ओजस गुप्ता, मंश चौधरी, अंडर-17 बालिका वर्ग में अंजलि, झलक, आराधना, आकांक्षा चौधरी, गौरी, अंडर-19 बालक वर्ग में आदित्य, रोहित कुमार, अमित सैनी, वैभव सक्सेना, रवींद्र सिंह, रायन सिंह, स्वास्तिक सचदेवा, बालिका वर्ग में कामिया सैनी, पलक शर्मा, स्नेहा सिंह, तेहरीम, मुस्कान श्रीवास्तव खुशी का नाम शामिल है। इन सभी चयनित खिलाड़ियों का जिला स्तरीय शिविर 2 से 5 नवंबर तक आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी में लगाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story