प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका हाकी प्रतियोगिता दस जनवरी से

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका हाकी प्रतियोगिता दस जनवरी से


प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका हाकी प्रतियोगिता दस जनवरी से


लखनऊ, 02 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालिका हाकी प्रतियोगिता की शुरूआत 10 जनवरी से महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में होने जा रहा है। 15 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के लिए जिला व मंडल स्तर पर टीमों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।लखनऊ में जिला स्तरीय टीम का चयन छह जनवरी को अपराह्न तीन बजे से होगी।

इस संबंध में प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि सब जूनियर बालिका वर्ग के लिए एक जनवरी 2008 या उसके पश्चात की जन्मतिथि होनी चाहिए। सभी प्रतिभागियों को पात्रता प्रमाण पत्र एवं जन्मतिथि प्रमाण पत्र साथ लेकर आना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बिना आयु प्रमाण पत्र के किसी भी खिलाड़ी को चयन में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस चयन प्रक्रिया के बाद मंडल स्तरीय चयन प्रक्रिया सात जनवरी को अपराह्न तीन बजे के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में ही आयोजित होगी। मंडल स्तर पर चयनित खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

Share this story