प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन जौनपुर में

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन जौनपुर में


प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन जौनपुर में


जौनपुर, 06 अगस्त (हि.स)। खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग उप्र एवं उप्र फुटबाल संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 18 अगस्त तक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के एकलव्य स्टेडियम में किया जा रहा है।

फुटबाल खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 8 अगस्त को प्रातः 10 बजे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में चन्दन सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया जायेगा।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ अतुल कुमार सिन्हा ने बताया कि जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को ही मण्डलीय चयन परीक्षण हेतु भेजा जायेगा। मण्डलीय चयन परीक्षण 9 अगस्त को प्रातः 10 बजे से डी0एल0डब्लू0 इण्टर कालेज, वाराणसी में किया जायेगा। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। सब-जूनियर बालिका फुटबाल के लिए खिलाड़ियों की जन्म तिथि 01 जनवरी 2011 से 31 दिसम्बर 2012 के मध्य होनी चाहिए। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र फोटो सहित तथा आयु प्रमाण-पत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित तथा आधार कार्ड साथ लेकर आएं।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story