स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 10 से बीकानेर में, 29 टीमें भाग लेंगी

WhatsApp Channel Join Now
स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 10 से बीकानेर में, 29 टीमें भाग लेंगी


स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 10 से बीकानेर में, 29 टीमें भाग लेंगी


बीकानेर, 8 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान फुटबॉल संघ के निर्देश पर जिला फुटबॉल संघ बीकानेर, थर्ड आरएसी बटालियन बीकानेर, बीकानेर फुटबॉल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान अंडर-14 बॉयज स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन श्रीगंगानगर रोड पर स्थित चैनसिंह स्टेडियम में 10 जुलाई से होगा।

यह जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस में कमांडेंट आरएसी बटालियन सीमा हिंगोनिया, देवीसिंह राजवी, भरत पुरोहित ने संयुक्त रुप से दी। इस अवसर पर प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद अतिथियों के अलावा विधायक पश्चिम बीकानेर जेठानंद व्यास ने विजेता, उपविजेता की ट्रॉफी के साथ ड्रेसेज का लोकार्पण भी किया।

पत्रकाराें से वार्ता के दाैरान उन्हाेंने बताया गया कि प्रतियोगिता में बीकानेर सहित राज्य की 29 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर आयोजित होगी तथा सेमीफाइनल, फाइनल एवं तृतीय स्थान के लिए कुल 29 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में विजेता, उप विजेता एवं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल दिए जाएंगे। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तथा प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट स्कोरर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट मिडफीडर, बेस्ट फॉरवर्ड और इमर्जिंग प्लेयर का व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिया जाएगा। बाहर से आने वाली सभी टीमों के रहने की व्यवस्था आयोजन समिति करेगी।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ राजीव जोशी / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story