दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा श्रीलंका
नई दिल्ली, 23 अगस्त (हि.स.)। श्रीलंका अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को उक्त जानकारी दी। न्यूजीलैंड ने आखिरी बार 2021 में श्रीलंका का दौरा किया था
बोर्ड ने कहा कि पहला टेस्ट 18 सितंबर को गाले में शुरू होगा, लेकिन 21 सितंबर को मतदान के दिन आराम का दिन होगा। अंतिम मैच भी 26 सितंबर से गाले में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड का श्रीलंका का आखिरी दौरा अगस्त 2019 में हुआ था, जब उसने मेजबानों के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ ड्रॉ की थी।
अगले महीने होने वाला राष्ट्रपति चुनाव देश का पहला चुनाव है, क्योंकि इसने अभूतपूर्व आर्थिक संकट के दौरान 2022 में संप्रभु डिफ़ॉल्ट की घोषणा की थी।
खाद्य, ईंधन और दवाओं की कमी को लेकर महीनों तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को पद छोड़ना पड़ा, जब गुस्साए श्रीलंकाई लोगों की भारी भीड़ ने उनके परिसर पर धावा बोल दिया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।