एसआरसीसी उधमपुर तथा हिल व्यू राजौरी की टीमों ने मैच जीतकर अगले दौर में किया प्रवेश
कटड़ा, 13 मार्च (हि.स.)। कटड़ा प्रीमियर लीग के चलते बुधवार सुबह एसआरसीसी उधमपुर तथा स्पोर्ट्स अकैडमी कटड़ा की टीमों के मध्य मैच हुआ। यह महत्वपूर्ण मैच एसआरसीसी उधमपुर की टीम ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। इससे पहले इस महत्वपूर्ण मैच को लेकर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जम्मू कश्मीर इंडियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन के प्रधान शिवकुमार शर्मा के साथ अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने चांदी के सिक्के के साथ टॉस कार्रवाई। टॉस स्पोर्ट्स अकैडमी कटड़ा की टीम ने जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
कटड़ा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 146 रन बनाए। कटड़ा की टीम के बल्लेबाज आबिद ने 53 वालों में 57 रन बनाए जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल था तो वहीं नूर अली ने 25 गेंद में 24 रन बनाए जिसमें दो चौक शामिल थे। दूसरी ओर जसवीर ने 12 गेंद में 23 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं एसआरसीसी उधमपुर की टीम की ओर से गेंदबाज मुनीष ने चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि सचिन, बृजेश तथा पानर ने एक-एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरसीसी उधमपुर की टीम ने 18 ओवर 3 गेंद में तीन विकेट खोकर 150 रन बनाते हुए यह महत्वपूर्ण मैच 7 विकेट से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। उधमपुर टीम की ओर से बल्लेबाज साहिल सेठ ने 38 गेंदों में धुआंधार 59 रन बनाए जिसमें 6 चौक शामिल थे और बल्लेबाज साहिल नाबाद रहे। बल्लेबाज हिमांशु ने 28 गेंद में 31 रन बनाए जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था तो वहीं बल्लेबाज रोहित ने 26 गेंद में 26 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल थे।
स्पोर्ट्स अकैडमी कटड़ा की ओर से गेंदबाज राहुल ने चार ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए जबकि रोहित ने चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया। वहीं धुआंधार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को मैच जीताने वाले उधमपुर टीम के सलामी बल्लेबाज साहिल सेठ को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। जिन्होंने महत्वपूर्ण 59 रन बनाए। इस मौके पर आयोजकों द्वारा उधमपुर टीम के बल्लेबाज साहिल सेठ को 2100 रुपए नगद तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जे एंड के इंडियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन के प्रधान शिव कुमार शर्मा, चैंबर ऑफ टूरिज्म ट्रेड एंड इंडस्ट्री कटड़ा के प्रधान राजकुमार पादा, पत्रकार संजीव शर्मा के साथ ही स्पोर्ट्स क्लब कटड़ा के सदस्य, खेल प्रेमी आदि मौजूद थे।
बाद दोपहर हिल व्यू राजौरी तथा एमिल क्रिकेट क्लब दिल्ली की टीमों के मध्य मैच हुआ। हिल व्यू राजौरी की टीम ने यह महत्वपूर्ण मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच गण्यमान्य व्यक्तियों द्वारा चांदी के सिक्के के साथ टॉस करवाई गई। टॉस हिल व्यू राजौरी की टीम ने जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हील व्यू राजौरी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन बनाए। राजोरी की टीम के बल्लेबाज आकिब मीर ने 29 गेंदों में 34 रन बनाए जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था तो वहीं उमर ने 10 गेंद में 27 रन बनाए जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल थे। नासिर ने 14 गेंद में 27 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे तो दूसरी ओर अमन ने 8 गेंद में 20 रन बनाए जिसमें पांच चौके शामिल थे। एमिल क्रिकेट क्लब दिल्ली की ओर से गेंदबाज अरविंद ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि करण, कुणाल, शिवम तथा सक्षम ने एक-एक विकेट हासिल किया।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमिल क्रिकेट क्लब दिल्ली की टीम 15 ओवर 4 गेंद में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसी तरह यह महत्वपूर्ण मैच हिल व्यू राजौरी की टीम ने 57 रन से जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। एमिल क्रिकेट क्लब दिल्ली की ओर से बल्लेबाज अंजन्य ने 29 गेंद में 40 रन बनाए जिसमें चार चौके शामिल थे तो वहीं मोनू ने 16 गेंद में 32 रन बनाए जिसमें 5 चोके और एक छक्का शामिल था। हिल व्यू राजौरी की ओर से गेंदबाज रजत ने तीन ओवर चार गेंद में 45 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि विनय तथा मोहम ने दो-दो विकेट हासिल किए। हिल व्यू राजौरी की टीम के गेंदबाज रजत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिसने विपक्ष की टीम के तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। वहीं आयोजकों द्वारा हिल व्यू राजौरी के गेंदबाज रजत को 2100 रुपए नगद तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।