स्प्रिंगफील्ड और रुक्मणी की टीमें पहुंचीं फाइनल में, मंगलवार को होगी भिड़ंत

WhatsApp Channel Join Now
स्प्रिंगफील्ड और रुक्मणी की टीमें पहुंचीं फाइनल में, मंगलवार को होगी भिड़ंत


स्प्रिंगफील्ड और रुक्मणी की टीमें पहुंचीं फाइनल में, मंगलवार को होगी भिड़ंत


मुरादाबाद, 25 नवम्बर (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन अंडर-16 इंटर क्लब क्रिकेट लीग में सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में पारकर क्रिकेट एकेडमी को हराकर स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी फाइनल में पहुंची। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी दम पर डीपीजीएस क्रिकेट एकेडमी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दोनों के बीच मंगलवार को फाइनल मुकाबला होगा।

डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने बताया कि आईएफटीएम विश्वविद्यालय के मैदान पर सेमीफाइनल का पहला मैच पारकर क्रिकेट एकेडमी और स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। जिसमें पारकर क्रिकेट एकेडमी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.1 ओवर में 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए आलोक यादव ने 33 व वीरप्पन ने 28 रन जड़े। स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी के लिए वहाब और अंश यादव ने 3-3 विकेट लिए। स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए अंश यादव ने नाबाद 70 व इमरान ने नाबाद 67 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच अंश यादव को चुना गया।

सेमीफाइनल का दूसरा मैच रुकमणी क्रिकेट एकेडमी और डीपीजीएस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। डीपीजीएस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। रुकमणी क्रिकेट एकेडमी पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवर में 254 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद उस्मान ने 90, अशरफ़ रजा ने 54 रन बनाए। डीपीजीएस क्रिकेट एकेडमी के लिए गेंदबाजी में अमन वारसी ने 3 व वसीम और यश वशिष्ठ ने 2-2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीपीजीएस क्रिकेट एकेडमी निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन ही बना पाई। इस दौरान टीम के लिए अमन वारसी ने नाबाद 80 व वसीम ने 44 रन बनाए। रुकमणी क्रिकेट एकेडमी के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद उस्मान और कुशल यादव ने 2-2 व मोहम्मद अरीब, अब्दुल रहमान और मोहम्मद जमी ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद उस्मान को चुना गया। यह मैच रुकमणी क्रिकेट एकेडमी ने 52 रन से जीत लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story