ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले लगातार हार पर स्वियातेक बोलीं-किसी तरह की चिंता नहीं है, सब कुछ ठीक है

WhatsApp Channel Join Now
ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले लगातार हार पर स्वियातेक बोलीं-किसी तरह की चिंता नहीं है, सब कुछ ठीक है


सिडनी, 12 जनवरी (हि.स.)।ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 से ठीक पहले लगातार दो मुकाबले हारने के बावजूद वर्ल्ड नंबर-2 इगा स्वियातेक ने कहा है कि उन्हें किसी तरह की चिंता नहीं है और “सब कुछ ठीक है।”

पोलैंड की स्टार खिलाड़ी ने माना कि उनका शरीर काफी थका हुआ और “सुपर सोर” है, लेकिन वह सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम से पहले पूरी तरह उबरने को लेकर आश्वस्त हैं।

स्वियातेक को रविवार को सिडनी में खेले गए यूनाइटेड कप फाइनल में स्विट्ज़रलैंड की बेलिंडा बेंचिच के खिलाफ 6-3, 0-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले सेमीफाइनल में उन्हें कोको गॉफ ने 4-6, 2-6 से मात दी थी।

बेंचिच के खिलाफ मुकाबले में स्वियातेक पूरी तरह लय से बाहर नजर आईं। उन्होंने लगातार सात गेम गंवाए, जिसमें एक दुर्लभ ‘लव सेट’ भी शामिल रहा। मैच के अंत में रैकेट फेंकना और उनकी आंखों में आंसू उनकी निराशा को साफ दर्शा रहे थे। यह प्रदर्शन छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्वियातेक के लिए असामान्य रहा, जो आमतौर पर लगातार मैच नहीं हारतीं।

हालांकि, टीम इवेंट के रूप में खेले गए इस टूर्नामेंट में पोलैंड ने 2-1 से खिताब अपने नाम किया, जब कातार्ज़ीना कावा और जान ज़िलिंस्की ने निर्णायक मिक्स्ड डबल्स मुकाबला जीत लिया।

फाइनल के बाद स्वियातेक ने एक आधिकारिक बयान में कहा,“सब कुछ ठीक है। बस शरीर बहुत ज्यादा थका हुआ है। साल का पहला टूर्नामेंट होता है, तो शरीर पर इसका असर थोड़ा अलग पड़ता है। पिछले साल भी ऐसा अनुभव हुआ था। मैं कुछ दिन आराम करूंगी और रिकवरी पर ध्यान दूंगी।”

उन्होंने टीम इवेंट्स को लेकर भी ईमानदारी से बात की।

उन्होंने कहा,“मुझे ये टीम टूर्नामेंट पसंद हैं, लेकिन ये काफी ऊर्जा ले लेते हैं। भविष्य में मुझे इन्हें बेहतर तरीके से संतुलित करना सीखना होगा।”

स्वियातेक ने स्वीकार किया कि बेंचिच के खिलाफ दूसरे सेट में वह शारीरिक रूप से पूरी तरह मौजूद नहीं थीं।

उन्होंने कहा, “मेरी तीव्रता कम हो गई थी। मूवमेंट और पैरों में वो धार नहीं थी। शारीरिक रूप से मैं उतनी सटीक नहीं थी।,”

बेंचिच के खिलाफ मैच में स्वियातेक ने 36 अनफोर्स्ड एरर किए, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी ने केवल 10 गलतियां कीं।

ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत मेलबर्न पार्क में रविवार से होनी है, ऐसे में स्वियातेक के पास सुधार के लिए ज्यादा समय नहीं है।

उन्होंने कहा,“हम उन पहलुओं पर काम करेंगे जो इस हफ्ते सही नहीं रहे। साथ ही मुझे रिकवरी के लिए भी समय चाहिए। टेनिस ऐसा ही खेल है, आपको हालात के साथ चलना पड़ता है।”

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन ही एकमात्र ग्रैंड स्लैम है, जो अब तक स्वियातेक नहीं जीत पाई हैं। वह यहां दो बार सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी हैं, लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना सकीं। 2025 में वह अंतिम चार में मैडिसन कीज़ से हार गई थीं, जिन्होंने बाद में खिताब जीता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story