ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 ड्रॉ से पहले एटीपी रैंकिंग में अल्कराज-सिनर शीर्ष पर बरकरार

WhatsApp Channel Join Now
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 ड्रॉ से पहले एटीपी रैंकिंग में अल्कराज-सिनर शीर्ष पर बरकरार


नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। मेलबर्न में होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के ड्रॉ से पहले सोमवार को ताज़ा एटीपी रैंकिंग जारी कर दी गई है। स्पेन के कार्लोस अल्कराज और इटली के जैनिक सिनर ने क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति बरकरार रखी है। यही रैंकिंग ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के ड्रॉ के लिए इस्तेमाल की जाएगी, जिसका आयोजन गुरुवार को होगा।

अल्कराज और दो बार के डिफेंडिंग चैंपियन सिनर को ड्रॉ में अलग-अलग हाफ में रखा जाएगा, ठीक वैसे ही जैसे पिछले चार ग्रैंड स्लैम में देखने को मिला है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों खिलाड़ियों ने इस सीज़न में अब तक कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है। हालांकि, शनिवार को दक्षिण कोरिया के इंचियोन में एक एग्ज़ीबिशन मैच में दोनों आमने-सामने आए थे।

बब्लिक की टॉप-10 में एंट्री

अन्य प्रमुख बदलावों की बात करें तो कज़ाख़स्तान के अलेक्जेंडर बब्लिक ने हांगकांग ओपन का खिताब जीतकर पहली बार एटीपी टॉप-10 में जगह बना ली है। फाइनल में उन्होंने इटली के लोरेन्जो मुसेत्ती को सीधे सेटों में हराया। 28 वर्षीय बुब्लिक ने अपने करियर का नौवां खिताब जीता और एक स्थान की छलांग लगाकर 10वें नंबर पर पहुंच गए। फाइनल में हार के बावजूद मुसेत्ती को फायदा हुआ और वह दो स्थान ऊपर चढ़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ 5वीं रैंकिंग पर पहुंच गए। उन्होंने कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिम से यह स्थान छीना।

एटीपी टॉप-10 रैंकिंग (अंक सहित)

1. कार्लोस अल्कराज (स्पेन) – 12,050

2. जैनिक सिनर (इटली) – 11,500

3. अलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी) – 5,105

4. नोवाक जोकोविच (सर्बिया) – 4,780

5. लोरेन्जो मुसेत्ती (इटली) – 4,105

6. एलेक्स डी मिनॉर (ऑस्ट्रेलिया) – 4,080

7. फेलिक्स ऑगर-अलियासिम (कनाडा) – 3,990

8. बेन शेल्टन (अमेरिका) – 3,960

9. टेलर फ्रिट्ज़ (अमेरिका) – 3,840

10. अलेक्जेंडर बब्लिक (कज़ाख़स्तान) – 3,065

अन्य अहम बदलाव

ब्रिस्बेन में अपना 22वां करियर खिताब जीतने वाले डेनिल मेदवेदेव एक स्थान ऊपर चढ़कर 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, उपविजेता ब्रैंडन नकाशिमा चार स्थान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 29वीं रैंकिंग पर लौट आए।

लंबी चोट के बाद वापसी करते हुए यूनाइटेड कप में अपनी टीम को खिताब दिलाने वाले पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काच ने 30 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 53वां स्थान हासिल किया। बेल्जियम के राफेल कोलिग्नन 12 स्थान ऊपर चढ़कर 72वें नंबर पर पहुंचे, जो उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

टॉप-100 में फ्रांस के आर्थर रिंडरकनेश (26), अमेरिका के अलेक्जेंडर कोवाचेविच (54), पोलैंड के कामिल माजचर्ज़ाक (58), बेल्जियम के अलेक्जेंडर ब्लॉक्स (95) और पेरू के इग्नासियो बुसे (99) ने भी करियर-हाई रैंकिंग हासिल की।

भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदा एटीपी रैंकिंग

डबल्स

युकी भांबरी – 21

एन. श्रीराम बालाजी – 82 (-1)

अनिरुद्ध चंद्रशेखर – 92 (-4)

रित्विक चौधरी बोल्लीपल्ली – 94 (-3)

एन. विजय सुंदर प्रशांत – 109 (-2)

निकी पूनाचा – 145 (+7)

सिद्धांत बंथिया – 155 (-5)

रामकुमार रामनाथन – 160 (-3)

अर्जुन कढ़े – 183 (-2)

जीवन नेदुंचेझियन – 187 (-9)

सिंगल्स

सुमित नागल – 279 (-4)

आर्यन शाह – 394 (+4)

धक्षिणेश्वर सुरेश – 468 (+53)

करण सिंह – 470 (-4)

मानव धामने – 499 (+57)

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story