राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप : 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल में अमीरा ने जीता स्वर्ण
नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा की अमीरा अरशद ने दबाव में संयमित प्रदर्शन करते हुए भोपाल स्थित मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता (राइफल) के 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल में नाटकीय अंदाज़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने रेलवे की राजश्री अनिलकुमार संचेती को महज 0.1 अंक के बेहद करीबी अंतर से पछाड़ा। दिन के बाद के सत्र में नई दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में उत्तर प्रदेश के जुहैर खान ने 68वीं एनएससीसी (शॉटगन) के पुरुष ट्रैप इवेंट में 43 हिट्स के साथ स्वर्ण पदक जीता।
महिला फाइनल में अमीरा ने 251.9 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि संचेती 251.8 के साथ रजत पदक पर रहीं। छत्तीसगढ़ की प्रांजु श्री सोमानी ने 230.5 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। तिलोत्तमा सेन 208.9 के साथ चौथे स्थान पर रहीं, इसके बाद काजल कुमारी (187.9) और साक्षी सुनील पडेकर (166.2) का स्थान रहा। हरियाणा की रमिता 145.1 के साथ सातवें स्थान पर रहीं, जबकि क्वालिफिकेशन में 632.5 के साथ शीर्ष पर रहने वाली प्रेरणा पद्माकर मोरे 122.7 के साथ आठवें स्थान पर रहीं।
क्वालिफिकेशन में प्रेरणा पद्माकर मोरे और प्रांजु श्री सोमानी ने समान 632.5 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि साक्षी सुनील पडेकर 632.1 के साथ उनके करीब रहीं। अमीरा ने 631.5 के साथ चौथा स्थान पाया, इसके बाद काजल कुमारी (631.0), तिलोत्तमा सेन (630.8), रमिता (630.8) और संचेती (630.7) रहीं।
नई दिल्ली में पुरुष ट्रैप में जुहैर खान का स्वर्ण
नई दिल्ली के शॉटगन रेंज पर जूनियर पुरुष ट्रैप के कांस्य पदक विजेता जुहैर खान ने पुरुष ट्रैप फाइनल में 43 हिट्स के साथ शीर्ष स्थान हासिल करते हुए अपना पहला सीनियर राष्ट्रीय खिताब जीता। उत्तराखंड के शपथ भारद्वाज ने 40 हिट्स के साथ रजत पदक जीता, जबकि ओलंपियन किनान चेनई ने 33 हिट्स के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। अहवर रिज़वी 26 हिट्स के साथ चौथे स्थान पर रहे, इसके बाद विवान कपूर (22) और उदयवीर सिंह जाजे (19) रहे।
क्वालिफिकेशन में विवान कपूर ने 121 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान पाया, जबकि जुहैर 120 +3 के साथ दूसरे स्थान पर रहे। अहवर रिज़वी ने भी 120 का स्कोर किया, लेकिन शूट-ऑफ (+2) में पीछे रहकर तीसरे स्थान पर रहे। शपथ भारद्वाज ने 119 +3 के साथ चौथा स्थान हासिल किया, किनान चेनई 119 +2 के साथ पांचवें स्थान पर रहे, जबकि उदयवीर सिंह जाजे ने 118 +6 के साथ फाइनल में जगह बनाई। मोहम्मद आसद सुल्तान 118 +3 स्कोर करने के बावजूद शूट-ऑफ में हारकर फाइनल में प्रवेश से चूक गए।
पुरुष ट्रैप टीम इवेंट में उत्तर प्रदेश ने अहवर रिज़वी, मोहम्मद आसद सुल्तान (118) और रैयान रिज़वी (107) के संयुक्त प्रयास से 345 के कुल स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। पंजाब ने 342 के साथ रजत पदक हासिल किया, जबकि उत्तराखंड भी 342 के स्कोर के साथ कांस्य पदक पर रहा।
जूनियर और यूथ महिला: तिलोत्तमा सेन का स्वर्णिम डबल
10 मीटर एयर राइफल जूनियर महिला फाइनल में कर्नाटक की तिलोत्तमा सेन ने क्वालिफिकेशन के अपने मजबूत प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए 253.1 के शानदार स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र की समिक्षा सुभाष पाटिल ने 250.0 के साथ रजत पदक हासिल किया, जबकि हरियाणा की रमिता ने 230.0 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। अमीरा अरशद 208.2 के साथ चौथे स्थान पर रहीं, इसके बाद प्रांजु श्री सोमानी (187.7), तनिष्का कुमारी पिल्लै (164.3), काजल कुमारी (144.8) और कोपल दुबे (123.1) रहीं।
तिलोत्तमा ने यूथ महिला 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में 251.6 के स्कोर के साथ अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीतकर दिन को यादगार बना दिया। अमीरा अरशद ने एक बार फिर प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 251.4 के साथ रजत पदक हासिल किया, जबकि महाराष्ट्र की अवंतिका राजेंद्र शेलके ने 229.4 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। प्रांजु श्री सोमानी 207.5 के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
10 मीटर एयर राइफल के टीम इवेंट्स में हरियाणा ने महिला टीम प्रतियोगिता में 1892.7 के कुल स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। रेलवे (1886.0) ने रजत और मध्य प्रदेश (1884.3) ने कांस्य पदक हासिल किया। हरियाणा ने इसी स्कोर के साथ जूनियर महिला टीम इवेंट में भी शीर्ष स्थान पाया, इसके बाद कर्नाटक (1887.1) और गुजरात (1876.9) रहे। यूथ महिला टीम इवेंट में कर्नाटक ने 1887.1 के साथ स्वर्ण, हरियाणा (1885.9) ने रजत और मध्य प्रदेश (1881.7) ने कांस्य पदक जीता।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

