राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप: केतन मलिक ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप: केतन मलिक ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण


- जूनियर और यूथ वर्ग में वंशिका चौधरी एवं लक्षिता बिश्नोई का शानदार प्रदर्शन

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)।

हरियाणा की केतन मलिक ने 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर नया राष्ट्रीय चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में खेले गए इस मुकाबले में केतन ने पेरिस ओलंपिक की दोहरी पदक विजेता मनु भाकर और एशियाई खेलों की चैम्पियन पालक गुलिया जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए 240.0 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

दिल्ली की मीनू पाठक ने 238.4 अंकों के साथ रजत, जबकि सुरभि राव ने 219.5 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।

जूनियर महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की वंशिका चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 240.5 अंक जुटाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने अंजलि शेखावत को महज 0.2 अंकों से पीछे छोड़ा, जिन्हें रजत पदक मिला। पालक गुलिया ने कांस्य पदक जीता। वहीं युवा (यूथ) वर्ग में आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट की लक्षिता बिश्नोई ने कड़े मुकाबले में रश्मिका सहगल को 0.6 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि संस्कृति बाना ने कांस्य पदक हासिल किया।

क्वालिफिकेशन राउंड में 39 रिले के दौरान 900 से अधिक निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। पालक गुलिया ने 582-24x के साथ क्वालिफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया। मनु भाकर भी 582 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। केतन मलिक 581-16x के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

सीनियर फाइनल में मनु भाकर सातवें स्थान पर रहीं, जबकि मोहिनी सिंह चौथे स्थान पर रहीं। जूनियर फाइनल में केतन मलिक ने भी भाग लिया और छठा स्थान हासिल किया।

टीम स्पर्धाओं में हरियाणा ने सीनियर महिला टीम में 1735 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। दिल्ली ने रजत और आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट ने कांस्य पदक हासिल किया। जूनियर महिला टीम स्पर्धा में भी हरियाणा ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि यूथ (सब-जूनियर) महिला टीम वर्ग में दिल्ली ने पहला स्थान हासिल किया।

इस तरह 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के निशानेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रतियोगिता को रोमांचक बना दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story