खेल मंत्री सतीश शर्मा ने बाना सिंह खेल मैदान में खिलाड़ियों को मिल रही सुविधाओं की हासिल की जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
खेल मंत्री सतीश शर्मा ने बाना सिंह खेल मैदान में खिलाड़ियों को मिल रही सुविधाओं की हासिल की जानकारी


आरएस पुरा, 29 जनवरी (हि.स.)। जम्मू कश्मीर सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले, परिवहन, युवा सेवा और खेल मंत्री सतीश शर्मा ने बुधवार को आरएस पुरा कस्बा स्थित बाना सिंह मैदान का दौरा किया और वहां पर खिलाड़ियों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।

इस मौके पर उनके साथ नेशनल कांफ्रेंस के जिला अध्यक्ष नरेश बिट्टू के साथ-साथ क्षेत्र के कई लोग भी उपस्थित रहे जिन्होंने खेल मंत्री से मांग करते हुए कहा कि खेल के मैदान में आने वाले खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए और इसके अलावा मैदान में जो विकास कार्य हुए हैं उनकी भी जांच होनी चाहिए ताकि पता चल सके की खेल मैदान के विकास पर कितने पैसे खर्च हुए हैं।

इस मौके पर कुंदन पहलवान ने कहा कि खेल मैदान में शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण जहां पर आने वाले खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और मैदान के मुख्य द्वार पर गंदगी फैली हुई है। इसके साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि खेल मैदान को बेहतर तरीके के साथ विकसित किया जाना चाहिए। इस मौके पर खेल मंत्री सतीश शर्मा ने क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि खेल मैदान में बेहतर तरीके के साथ विकास कार्यों को करवाया जाएगा और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलें इसके लिए आने वाले दिनों में कारगर कदम उठाए जाएंगे।

मंत्री ने विश्वास दिलाया कि अब तक खेल मैदान के विकास पर जितने भी पैसे खर्च हुए हैं उसकी भी जांच होगी ताकि पता चल सके कि इतना पैसा खर्च होने के बावजूद खिलाड़ियों को सुविधा क्यों नहीं मिल पा रही हैं और विकास कार्यों में क्यों कमी रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार का मकसद है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलें और इसके लिए सरकार की तरफ से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरएस पुरा कस्बे स्थित बाना सिंह मैदान परमवीर चक्र विजेता के नाम पर है ऐसे में मैदान का बेहतर तरीके के साथ विकास होना परमवीर चक्र विजेता का सम्मान होना है। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सरपंच दर्शन चौधरी, राजेश चौधरी, रमेश चौधरी तथा करण भगत सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह

Share this story