गुवाहाटी में खेल महारण कबड्डी प्रतियोगिताएं शुरू
गुवाहाटी, 4 मार्च (हि.स.)। असम सरकार के खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से असम खेल महारण 2023 की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिताएं शुरू हो गईं। सोमवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव केजे हिलाली ने इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।
कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन और कामरूप (मेट्रो) जिला खेल अधिकारी कार्यालय की पहल पर कामरूप (मेट्रो) स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट के कर्मवीर नवीन चंद्र बोरदोलोई इंडोर स्टेडियम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव केजे हिलाली ने सुबह प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कामरूप (मेट्रो) के अतिरिक्त जिला आयुक्त डॉ. ध्रुबज्योति हजारिका, असम कबड्डी संघ के महासचिव आलोक त्रिपाठी और अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां हुईं।इसके बाद प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियों को खेल की शपथ दिलाई गई।
जिला खेल अधिकारी ध्रुवज्योति डेका ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में चार श्रेणियों के मुकाबले होंगे।प्रतियोगिता के प्रत्येक श्रेणियों में असम के हर जिले की टीमें भाग ले रही हैं। 7 मार्च तक चलने वाली इन प्रतियोगिताओं में 19 वर्ष से कम आयु के दो हजार बालक-बालिकाएं अपना दमखम दिखाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।