केआईडब्ल्यूजी 2026 का भव्य आगाज, खेल मंत्री मांडविया ने लद्दाख को दी बधाई
लेह (लद्दाख), 20 जनवरी (हि.स.)। खेलो इंडिया विंटर गेम्स (केआईडब्ल्यूजी) 2026 के छठे संस्करण का भव्य आगाज मंगलवार को यहां नवान्ग दोरजेन स्तोबदान (एनडीएस) स्टेडियम में हुआ।
लद्दाख चरण में आयोजित होने वाले इन शीतकालीन खेलों में आइस स्केटिंग और आइस हॉकी जैसे खेल शामिल हैं, जो 26 जनवरी तक चलेंगे। यह तीसरी बार है जब केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख खेलो इंडिया विंटर गेम्स की मेजबानी कर रहा है। वहीं, स्नो स्पोर्ट्स का चरण इस वर्ष बाद में जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित किया जाएगा।
रंगारंग उद्घाटन समारोह में पारंपरिक संगीत और नृत्य के साथ आर्मी इलेवन और यूटी लद्दाख के बीच एक प्रदर्शनी आइस हॉकी मैच भी खेला गया। खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026 का उद्घाटन लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने किया। इस पहले चरण का आयोजन लद्दाख के युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की देखरेख में किया जा रहा है, जबकि आइस स्पोर्ट्स से जुड़ी राष्ट्रीय खेल महासंघ तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही है।
इस अवसर पर केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने लद्दाख को बधाई देते हुए कहा कि मैं केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को एक बार फिर खेलो इंडिया विंटर गेम्स की सफल मेजबानी के लिए बधाई देता हूं। लद्दाख ने आत्मविश्वास और क्षमता के साथ यह साबित किया है कि भारत के विंटर स्पोर्ट्स का भविष्य हिमालय से आकार ले रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में लद्दाख आज इस बात का प्रतीक बन चुका है कि मजबूत नीतियां, बुनियादी ढांचा विकास और स्थानीय प्रतिबद्धता क्या कुछ हासिल कर सकती हैं।
डॉ. मांडविया ने आगे कहा कि खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026 को दो चरणों में डिजाइन किया गया है, पहला चरण लेह में आइस स्पोर्ट्स का और दूसरा चरण फरवरी में गुलमर्ग में स्नो स्पोर्ट्स का। इससे खिलाड़ियों को विभिन्न परिस्थितियों और भौगोलिक चुनौतियों में प्रतिस्पर्धा का उच्चस्तरीय अनुभव मिलेगा, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है।
उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी की खेलों को बढ़ावा देने की सोच की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की खेल संस्कृति को नई दिशा मिली है। खेलो इंडिया पहल के माध्यम से युवाओं का सशक्तिकरण, शारीरिक फिटनेस और खेल उत्कृष्टता को राष्ट्रीय प्राथमिकता बनाया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि लगातार तीन वर्षों से खेलो इंडिया विंटर गेम्स की मेजबानी करना लद्दाख के लिए गर्व की बात है और यह क्षेत्र की आयोजन क्षमता पर देश के विश्वास को दर्शाता है।
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026 में कुल 1,060 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 480 खिलाड़ी शामिल हैं। मुकाबले लेह के तीन स्थलों- एनडीएस स्टेडियम, गुपुख्स पॉन्ड और लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर रिंक में आयोजित किए जा रहे हैं। इस संस्करण की खास बात यह है कि ओलंपिक खेल फिगर स्केटिंग को पहली बार खेलो इंडिया विंटर गेम्स के कार्यक्रम में शामिल किया गया है, जिसमें भारत के कई शीर्ष स्केटर्स हिस्सा ले रहे हैं।
उद्घाटन समारोह में लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद, कारगिल के मुख्य कार्यकारी पार्षद डॉ. मोहम्मद जाफर अखून, केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, मुख्य सचिव आशीष कुंद्रा तथा साई के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

