विधायक किशोरी लाल ने किया इंटर-कॉलेज महिला खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
विधायक किशोरी लाल ने किया इंटर-कॉलेज महिला खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ


धर्मशाला, 09 दिसंबर (हि.स.)। पंडित संत राम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इंटर-कॉलेज महिला खो-खो प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस उद्घाटन समारोह में विधायक किशोरी लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ, हमीरपुर, ऊना, थुरल, रामपुर, जयसिंहपुर, ददाहूं, खड्ड, घुमारवीं, बिलासपुर, मुल्थान तथा आर के एम वी शिमला सहित कुल 12 टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खो-खो जैसे भारतीय पारंपरिक खेल हमारी सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न अंग हैं और युवाओं में एकाग्रता, टीम भावना तथा मानसिक मजबूती को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों की खेलों में बढ़ती भागीदारी प्रदेश के लिए गौरव का विषय है और सरकार द्वारा महिला खिलाड़ियों को हर स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं।

विधायक ने सभी टीमों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि जीत-हार खेल का हिस्सा है लेकिन सही मायनों में खेल भावना और अनुशासन ही खिलाड़ी को महान बनाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से पूरे उत्साह, समर्पण और सकारात्मक ऊर्जा के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story