महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग: रांची रॉयल्स ने एसजी पाइपर्स को 5-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया
लुसीना वॉन डर हाइडे और हन्ना कॉटर ने दो-दो गोल दागे
रांची, 08 जनवरी (हि.स.)। रांची रॉयल्स ने महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग 2025-26 के अपने अंतिम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए एसजी पाइपर्स को 5-2 से मात दी। चौथे क्वार्टर में आक्रामक खेल के दम पर रांची रॉयल्स ने यह मुकाबला अपने नाम किया और टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही। रॉयल्स की ओर से लुसीना वॉन डर हाइडे (2’, 47’), संगीता कुमारी (24’) और हन्ना कॉटर (55’, 60’) ने गोल किए, जबकि एसजी पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर (10’, 58’) ने दो गोल दागे। एसजी पाइपर्स पहले ही टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
मैच की शुरुआत एसजी पाइपर्स ने आक्रामक अंदाज़ में की, लेकिन रांची रॉयल्स ने जल्दी ही नियंत्रण हासिल कर लिया और पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। ड्रैग-फ्लिक विशेषज्ञ लुसीना वॉन डर हाइडे ने दूसरे मिनट में गोल कर रॉयल्स को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद भी रांची ने दबाव बनाए रखा, हालांकि 10वें मिनट में नवनीत कौर ने गोल कर एसजी पाइपर्स को बराबरी दिला दी। पहले क्वार्टर का खेल 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच तेज़ और रोमांचक खेल देखने को मिला। रांची रॉयल्स ने लगातार सर्कल में हमले किए, जिसका फायदा 24वें मिनट में संगीता कुमारी ने उठाया और गोल कर टीम को फिर से बढ़त दिलाई। इसके बाद रांची ने खेल की गति पर नियंत्रण बनाए रखा और हाफ टाइम तक 2-1 की बढ़त के साथ आगे रही।
तीसरे क्वार्टर में रांची रॉयल्स ने मिडफील्ड में दबदबा बनाए रखा और सतर्क खेल दिखाया। दोनों टीमों को गोल के मौके मिले, लेकिन कोई भी टीम स्कोर में इज़ाफा नहीं कर सकी। तीसरे क्वार्टर का अंत 2-1 के स्कोर के साथ हुआ।
चौथे और अंतिम क्वार्टर में रांची रॉयल्स ने मैच पर पूरी तरह कब्ज़ा जमा लिया। 47वें मिनट में लुसीना वॉन डर हाइडे ने पेनल्टी कॉर्नर पर अपना दूसरा गोल कर बढ़त को 3-1 कर दिया। इसके बाद हन्ना कॉटर ने 55वें और 60वें मिनट में लगातार दो गोल कर एसजी पाइपर्स की वापसी की सारी उम्मीदें खत्म कर दीं। एसजी पाइपर्स की ओर से नवनीत कौर ने 58वें मिनट में एक गोल जरूर किया, लेकिन वह सिर्फ सांत्वना साबित हुआ।
इस तरह रांची रॉयल्स ने 5-2 से शानदार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

