एचआईएल 2026 : जूनियर वर्ल्ड कप के नायक प्रिंस दीप सिंह दिग्गज गोलकीपर डेविड हार्टे से सीखने को उत्सुक

WhatsApp Channel Join Now

- तमिलनाडु ड्रैगन्स के लिए एक साथ खेलेंगे प्रिंस दीप सिंह और डेविड हार्टे

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। एफआईएच हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर भारत को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा गोलकीपर प्रिंस दीप सिंह अब हीरो हॉकी इंडिया लीग (हीरो एचआईएल) 2026 को लेकर पूरे आत्मविश्वास में हैं। तमिलनाडु ड्रैगन्स के इस उभरते खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के दौरान कई अहम बचाव किए, खासकर क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम के खिलाफ शूटआउट में उनकी शानदार सेव्स चर्चा में रहीं।

जूनियर वर्ल्ड कप के अनुभव को लेकर प्रिंस दीप ने कहा, “इस टूर्नामेंट के बाद मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। घरेलू दर्शकों के सामने अच्छा खेलने से बहुत प्रेरणा मिली। जब मैं सेव करता था और दर्शक तालियां बजाते थे, तो और बेहतर करने का हौसला मिलता था।”

शूटआउट के यादगार पल को याद करते हुए उन्होंने कहा, “जब मैंने चौथा शूटआउट बचाया तो स्टेडियम में जबरदस्त शोर था। पांचवें शॉट से पहले मुझे पूरा भरोसा था कि मैं इसे भी रोक लूंगा और वही हुआ। वह डबल-सेव मेरे लिए सबसे खास पल था।”

हीरो एचआईएल 2026 में प्रिंस दीप एक बार फिर तमिलनाडु ड्रैगन्स के लिए खेलते नजर आएंगे, जहां उनके साथ आयरलैंड के दिग्गज गोलकीपर डेविड हार्टे भी होंगे। पिछले सीजन में हार्टे के साथ बिताए समय को प्रिंस दीप अपने करियर के लिए बेहद अहम मानते हैं।

उन्होंने कहा, “डेविड हार्टे ने मुझे दबाव में खुद को संभालना सिखाया। पहले मैं जल्दी गिर जाता था, लेकिन उन्होंने समझाया कि आखिरी पल तक पैरों पर टिके रहना और फिर प्रतिक्रिया देना कितना जरूरी है।”

भारतीय पुरुष जूनियर टीम के मुख्य कोच पीआर श्रीजेश के मार्गदर्शन में भी प्रिंस दीप के खेल में बड़ा बदलाव आया है। इस साल उन्होंने सुल्तान ऑफ जोहोर कप में रजत और जूनियर वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीता।

तमिलनाडु ड्रैगन्स को लेकर प्रिंस दीप ने कहा, “पिछले सीजन सेमीफाइनल में हार मिली थी, लेकिन इस बार हम अपनी गलतियों से सीखेंगे। टीम संतुलित है और सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।”

हीरो मेंस हॉकी इंडिया लीग 2026 की शुरुआत 3 जनवरी 2026 से होगी, जहां तमिलनाडु ड्रैगन्स अपने घरेलू मैदान चेन्नई में हैदराबाद तूफान्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story