यूएस किड्स गोल्फ इंडियन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा मानेसर

WhatsApp Channel Join Now
यूएस किड्स गोल्फ इंडियन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा मानेसर


नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)। देशभर में जूनियर गोल्फ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यू.एस. किड्स गोल्फ इंडियन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 17 से 19 दिसंबर तक मानेसर स्थित क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप का पांचवां संस्करण होगा।

तीन दिवसीय यह टूर्नामेंट वर्ल्ड एमेच्योर गोल्फ रैंकिंग और जूनियर गोल्फ स्कोरबोर्ड से मान्यता प्राप्त है, जो वैश्विक जूनियर गोल्फ कैलेंडर पर इसकी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा और प्रतिस्पर्धात्मक विश्वसनीयता को दर्शाता है। इस चैंपियनशिप में करीब 100 युवा गोल्फ खिलाड़ी—लड़के और लड़कियां दोनों—भाग लेने की उम्मीद है। ये खिलाड़ी भारत सहित एशिया के कई देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिताएं अंडर-7 से लेकर अंडर-18 आयु वर्ग तक विभिन्न श्रेणियों में आयोजित की जाएंगी।

यूएस किड्स गोल्फ एशिया के अंतर्गत इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले देशों में सिंगापुर, चीन, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, उज्बेकिस्तान, दक्षिण कोरिया, ताइवान, फिलीपींस और भारत शामिल हैं, जो इस आयोजन के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय विस्तार को दर्शाता है। चैंपियनशिप की मेजबानी क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब, मानेसर में की जाएगी, जो दक्षिण एशिया का पहला सिग्नेचर जैक निक्लॉस-डिज़ाइन किया गया गोल्फ कोर्स है। अपने विश्वस्तरीय ढांचे और चैंपियनशिप स्तर के डिजाइन के लिए जाना जाने वाला यह कोर्स युवा प्रतिभाओं के लिए एक चुनौतीपूर्ण और आदर्श मंच प्रदान करता है।

यू.एस. किड्स गोल्फ को उभरती प्रतिभाओं के लिए एक मजबूत मंच माना जाता है। इसके कई पूर्व खिलाड़ी आगे चलकर पेशेवर गोल्फ के सर्वोच्च स्तर पर सफलता हासिल कर चुके हैं। पुरुष वर्ग में स्कॉटी शेफलर, कॉलिन मोरिकावा, कैमरन यंग, ब्रूक्स कोएप्का, जस्टिन थॉमस, अक्षय भाटिया और एरन राय जैसे नाम शामिल हैं, जबकि महिला वर्ग में लेक्सी थॉम्पसन, चेयेन वुड्स, अदिति अशोक, ब्रिटनी अल्टोमारे और एलिसन कॉरपुज़ इस कार्यक्रम से जुड़ी रही हैं।

महज एक टूर्नामेंट से कहीं बढ़कर, यू.एस. किड्स गोल्फ इंडियन चैंपियनशिप युवा गोल्फरों के लिए एक वैश्विक मंच के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है। यह आयोजन उभरते खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव और रैंकिंग के अवसर प्रदान करता है, जिससे विश्व गोल्फ की अगली पीढ़ी के सितारों को तराशने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका बनी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story