मैनचेस्टर यूनाइटेड ने माइकल कैरिक को सीजन के अंत तक हेड कोच नियुक्त किया
मैनचेस्टर, 14 जनवरी (हि.स.)।मैनचेस्टर यूनाइटेड ने पूर्व खिलाड़ी माइकल कैरिक को मौजूदा सत्र के अंत तक टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। क्लब ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की। इससे पहले कैरिक 2021 में ओल्ड ट्रैफर्ड में केयरटेकर मैनेजर के रूप में तीन मैचों तक अपराजित रहे थे।
44 वर्षीय कैरिक ने अपने खिलाड़ी करियर में मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 464 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने पांच प्रीमियर लीग खिताब, एक एफए कप, दो लीग कप, यूईएफए चैंपियंस लीग, यूईएफए यूरोपा लीग और फीफा क्लब वर्ल्ड कप जीता।
कैरिक की पिछली कोचिंग भूमिका चैंपियनशिप क्लब मिडिल्सब्रो के साथ थी, जहां उन्हें अक्टूबर 2022 में नियुक्त किया गया था। अपने पहले सीजन में उन्होंने मिडिल्सब्रो को चैंपियनशिप प्ले-ऑफ तक पहुंचाया, लेकिन दूसरे सीजन में टीम के 10वें स्थान पर रहने के बाद जून में उन्हें पद से हटा दिया गया।
यूनाइटेड ने इससे पहले पूर्व खिलाड़ी और मैनेजर ओले गुन्नार सोल्स्कजायर से भी संभावित वापसी को लेकर बातचीत की थी।
क्लब की आधिकारिक वेबसाइट से बातचीत में कैरिक ने कहा, “मैनचेस्टर यूनाइटेड की जिम्मेदारी संभालना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं जानता हूं कि यहां सफलता के लिए क्या चाहिए। मेरा पूरा ध्यान खिलाड़ियों को उन मानकों तक पहुंचाने पर है, जिनकी इस महान क्लब में उम्मीद की जाती है। मुझे इस टीम की प्रतिभा, समर्पण और सफलता हासिल करने की क्षमता पर पूरा भरोसा है। इस सीजन में अभी बहुत कुछ हासिल किया जाना बाकी है और हम प्रशंसकों को उनके समर्थन के अनुरूप प्रदर्शन देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
कैरिक कोचिंग स्टाफ में स्टीव हॉलैंड, जोनाथन वुडगेट, ट्रैविस बिनियन, जॉनी इवांस और क्रेग मॉसन का सहयोग मिलेगा।
गौरतलब है कि रेड डेविल्स ने पिछले सप्ताह पुर्तगाली कोच रूबेन अमोरिम को 14 महीने के निराशाजनक कार्यकाल के बाद बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद केयरटेकर कोच डैरेन फ्लेचर की देखरेख में यूनाइटेड ने प्रीमियर लीग में बर्नली के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला और एफए कप के तीसरे दौर में ब्राइटन से 1-2 से हार गई।
घरेलू कप प्रतियोगिताओं से शुरुआती दौर में ही बाहर होने और यूरोपीय फुटबॉल में जगह न मिलने के कारण यूनाइटेड इस सीजन केवल 40 मैच खेलेगा, जो 1914-15 सत्र के बाद सबसे कम है।
20 बार का इंग्लिश चैंपियन मैनचेस्टर यूनाइटेड फिलहाल प्रीमियर लीग में सातवें स्थान पर है, लेकिन शीर्ष चार से सिर्फ तीन अंक पीछे और पांचवें स्थान पर मौजूद ब्रेंटफोर्ड से एक अंक पीछे है।
यूनाइटेड शनिवार को स्थानीय प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर सिटी की मेजबानी करेगा, जो संभवतः माइकल कैरिक का हेड कोच के रूप में पहला मुकाबला होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

