बे ओवल टेस्ट में कावेम होज के नाबाद शतक से वेस्टइंडीज की जोरदार वापसी
माउंट माउंगानुई, 20 दिसंबर (हि.स.)। कावेम होज की शानदार नाबाद शतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड की पहली पारी के स्कोर के जवाब में जोरदार वापसी की है। अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को बे ओवल में दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 381 रन बना लिए। हालांकि मेहमान टीम अब भी न्यूजीलैंड से 194 रन पीछे है। होज ने अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया और 109 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनकी इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने फॉलोऑन से बचते हुए टेस्ट मैच को बचाने की उम्मीद कायम रखी है। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 575 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन बिना विकेट गंवाए 110 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन जैकब डफी ने जॉन कैंपबेल को आउट कर अच्छी शुरुआत पर ब्रेक लगा दिया। कैंपबेल अपने ओवरनाइट स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा, लेकिन होज ने नौ गेंदों में तीन चौके लगाकर रन गति बढ़ाई। इसके बावजूद पहले घंटे में ही डफी ने एक और सफलता हासिल करते हुए ब्रैंडन किंग को 63 रन पर पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद होज और तेविन इमलाच ने दूसरे विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी की। होज ने अपना अर्धशतक पूरा किया और लंच तक वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट पर 206 रन पहुंच गया। लंच के बाद माइकल रे ने इमलाच (27) को आउट कर 66 रन की साझेदारी तोड़ी। इसके बाद एलिक अथानेज़ ने होज का साथ निभाया और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। अथानेज 50 से पांच रन पहले एजाज पटेल की गेंद पर आउट हुए। यह घरेलू मैदान पर पटेल का 22 टेस्ट मैचों में पहला विकेट था।
इसके बाद होज और जस्टिन ग्रीव्स ने अहम मौकों पर चौके लगाते हुए टीम को 300 रन के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड ने नई गेंद लेते ही दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन वेस्टइंडीज की जोड़ी ने चाय तक स्कोर 4 विकेट पर 310 रन पहुंचा दिया। चाय के बाद होज और ग्रीव्स ने बेहतरीन टाइमिंग के साथ बल्लेबाज़ी जारी रखी। हालांकि, डैरिल मिचेल की अंदर आती गेंद पर ग्रीव्स एलबीडब्ल्यू हो गए।
इसके बाद एजाज पटेल ने कप्तान रोस्टन चेज़ को सिर्फ 2 रन पर आउट कर दिया। होज एक बार मिड-ऑफ पर कैच होते-होते बचे, लेकिन एंडरसन फिलिप के साथ उन्होंने पारी को संभाले रखा। दिन के खेल की आखिरी गेंद पर होज ने अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 381 रन बना लिए।
संक्षिप्त स्कोर:
न्यूजीलैंड: पहली पारी 575/8 घोषित (डेवोन कॉनवे 227, टॉम लैथम 137; जस्टिन ग्रीव्स 2/83)
वेस्टइंडीज: पहली पारी 381/6 (कावेम होज 109*, ब्रैंडन किंग 63; जैकब डफी 2/79, अजाज़ पटेल 2/94)
न्यूजीलैंड को अब भी 194 रनों की बढ़त हासिल है, लेकिन कावेम होज की पारी ने मुकाबले में वेस्टइंडीज की उम्मीदें जिंदा रखी हैं।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

