एडिलेड टेस्ट से बाहर हुए स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा की टीम में वापसी

WhatsApp Channel Join Now
एडिलेड टेस्ट से बाहर हुए स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा की टीम में वापसी


एडिलेड टेस्ट से बाहर हुए स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा की टीम में वापसी


एडिलेड, 17 दिसंबर (हि.स.)।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ को वर्टिगो जैसे लक्षणों के कारण तीसरे एशेज टेस्ट से बाहर कर दिया गया। मैच की सुबह स्मिथ को चक्कर और मतली की शिकायत हुई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में आखिरी समय में बदलाव करना पड़ा और उस्मान ख्वाजा की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खेल शुरू होने से कुछ देर पहले पुष्टि की कि स्मिथ पिछले कुछ दिनों से असहज महसूस कर रहे थे। सोमवार को उन्होंने अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था, जबकि अगले दिन नेट्स में लौटे जरूर, लेकिन पूरी तरह फिट नहीं दिखे। अभ्यास के दौरान उन्हें ग्रोइन पर भी चोट लगी, जिससे उन्हें लंबा ब्रेक लेना पड़ा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा,“पिछले कुछ दिनों से स्टीव स्मिथ को मतली और चक्कर जैसे लक्षण महसूस हो रहे थे। उनकी लगातार निगरानी की गई और वे खेलने के काफी करीब थे, लेकिन लक्षण बने रहने के कारण उन्हें न खिलाने का फैसला लिया गया। उन्हें संभावित वेस्टीब्युलर समस्या के लिए इलाज दिया जा रहा है। यह समस्या उन्हें पहले भी बीच-बीच में होती रही है। उम्मीद है कि वह मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।”

टॉस जीतने के बाद कप्तान पैट कमिंस ने स्मिथ के बाहर होने की पुष्टि की। कमिंस, जो पहले दो टेस्ट मिस करने के बाद टीम की कप्तानी में लौटे हैं, ने बताया कि स्मिथ ने सुबह फिटनेस टेस्ट दिया था, लेकिन पूरी तरह तैयार नहीं हो पाए और घर लौट गए।

कमिंस ने कहा,“स्टीव पिछले कुछ दिनों से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। उन्होंने आज सुबह खेलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें लगा कि वह इस मैच के लिए फिट नहीं हो पाएंगे। हमारे लिए अच्छी बात है कि उस्मान ख्वाजा जैसा अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है, जो तुरंत टीम में आ सकता है। उस्मान नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करेंगे।”

इस तरह, स्टीव स्मिथ की अनुपस्थिति में उस्मान ख्वाजा को एडिलेड टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story