विजय हजारे ट्रॉफी: विराट कोहली और ऋषभ पंत दिल्ली की टीम में शामिल

WhatsApp Channel Join Now
विजय हजारे ट्रॉफी: विराट कोहली और ऋषभ पंत दिल्ली की टीम में शामिल


नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)।

घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए दिल्ली की 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की अगुवाई स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत करेंगे, जो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दिल्ली की ओर से खेलते नजर आएंगे।

विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी। दिल्ली को ग्रुप-डी में रखा गया है और टीम अपने सभी ग्रुप मुकाबले बेंगलुरु में खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश के अनुसार भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए लिस्ट-ए टूर्नामेंट के कम से कम दो राउंड में हिस्सा लेना अनिवार्य किया गया है। इसी के तहत विराट कोहली और ऋषभ पंत ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को अपनी उपलब्धता की पुष्टि की।

डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने 2 दिसंबर को विराट कोहली की उपलब्धता की पुष्टि की थी। वहीं ऋषभ पंत आंध्र प्रदेश और गुजरात के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में दिल्ली टीम की कप्तानी करेंगे।

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आए थे। उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ते हुए भारत को 2–1 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। कोहली की अगली अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। गौरतलब है कि कोहली ने आखिरी बार जनवरी में रणजी ट्रॉफी के दौरान रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए मुकाबला खेला था।

दिल्ली की टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भी शामिल किया गया है। संयोगवश, ईशांत शर्मा और विराट कोहली ने वर्ष 2006 में एक साथ रणजी ट्रॉफी के जरिए दिल्ली के लिए पदार्पण किया था और दोनों अच्छे मित्र माने जाते हैं।

दिल्ली टीम:

ऋषभ पंत, विराट कोहली, ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी, आयुष बदोनी, अर्पित राणा, यश ढुल, सार्थक रंजन, प्रियंश आर्य, तेजस्वी दहिया, नितीश राणा, हृतिक शोकीन, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, दिविज मेहरा, आयुष डोसजा, वैभव कंडपाल, रोहन राणा।

स्टैंड-बाय: अनुज रावत।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story