आईपीएल नीलामी: मुंबई इंडियंस में लौटे क्विंटन डी कॉक, बेयरस्टो और गुरबाज को नहीं मिले खरीदार

WhatsApp Channel Join Now
आईपीएल नीलामी: मुंबई इंडियंस में लौटे क्विंटन डी कॉक, बेयरस्टो और गुरबाज को नहीं मिले खरीदार


अबू धाबी (यूएई), 16 दिसंबर (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की नीलामी में विकेटकीपर खिलाड़ियों के सेट में कई बड़े नाम शामिल थे, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इनमें से सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही खरीदार मिल सका और वे भी अपनी-अपनी बेस प्राइस पर ही बिके।

इस नीलामी में सबसे अहम पल रहा दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का मुंबई इंडियंस में वापस लौटना। मुंबई ने उन्हें उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा। डी कॉक ने हाल ही में व्हाइट-बॉल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला वापस लेते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी की है।

डी कॉक ने मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 43 मैचों में 1,329 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 34.08 और स्ट्राइक रेट 131.32 का रहा है, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डी कॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2,706 रन बनाए हैं, औसत 30.40 और स्ट्राइक रेट 139 से अधिक का रहा है। इसमें 1 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। कुल टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 416 मैचों में 11,543 रन, 7 शतक और 76 अर्धशतक दर्ज हैं।

आईपीएल में डी कॉक ने सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 115 मैचों में 3,309 रन बनाए हैं। उनका औसत 30.63 और स्ट्राइक रेट 134 से अधिक रहा है, जिसमें 2 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, पिछले सीजन केकेआर के लिए उनका प्रदर्शन कमजोर रहा था, जहां उन्होंने 8 मैचों में 152 रन बनाए थे। डी कॉक मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल खिताब भी जीत चुके हैं।

नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन डकेट को उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा। डकेट ने इंग्लैंड के लिए 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 527 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 153 से अधिक है। कुल टी-20 क्रिकेट में डकेट के नाम 216 मैचों में 5,397 रन दर्ज हैं।

न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज फिन एलन को भी उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा गया। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया। एलन ने 52 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,285 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 163 से अधिक रहा है। कुल टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 162 मैचों में 4,431 रन हैं।

नीलामी में एक चौंकाने वाला नतीजा यह रहा कि इंग्लैंड के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और जेमी स्मिथ को पहले राउंड में कोई खरीदार नहीं मिला। इसके अलावा अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ और भारत के केएस भरत भी अनसोल्ड रहे। हालांकि, ये सभी खिलाड़ी एक्सेलरेटेड राउंड में एक बार फिर नीलामी में लौट सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story