आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बीसीबी के साथ मिलकर काम करने को तैयार

WhatsApp Channel Join Now
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बीसीबी के साथ मिलकर काम करने को तैयार


नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश टीम की भागीदारी को लेकर उठाई गई सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के साथ करीबी सहयोग से काम करने की इच्छा जताई है।

आईसीसी का बुधवार को यह बयान ऐसे समय आया है, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश पर आईपीएल से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। इस फैसले से नाराज बीसीबी ने आईसीसी को लिखित रूप में मांग की थी कि भारत में होने वाले बांग्लादेश के चारों टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबलों को सह-मेजबान श्रीलंका में स्थानांतरित किया जाए।

बीसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी की ओर से भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर व्यक्त की गई चिंताओं तथा टीम के मैचों के स्थानांतरण के अनुरोध पर प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। बोर्ड ने आगे कहा, “अपने संवाद में आईसीसी ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश टीम की पूर्ण और निर्बाध भागीदारी सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।”

बीसीबी के अनुसार, “आईसीसी ने बोर्ड के साथ मिलकर उठाई गई चिंताओं के समाधान के लिए करीबी सहयोग से काम करने की इच्छा जताई है और यह आश्वासन दिया है कि आयोजन की विस्तृत सुरक्षा योजना के तहत बीसीबी के सुझावों और इनपुट को स्वागतयोग्य माना जाएगा और उन पर उचित रूप से विचार किया जाएगा।”

गौरतलब है कि पुरुषों का टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू हो रहा है और बांग्लादेश टीम को अपने चार मुकाबले भारत के कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story