रुतुराज गायकवाड़ लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक औसत वाले बल्लेबाज बने

WhatsApp Channel Join Now
रुतुराज गायकवाड़ लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक औसत वाले बल्लेबाज बने


जयपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने लिस्ट-ए क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। गायकवाड़ अब लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक औसत वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनका औसत 58.83 हो गया है, जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ माइकल बेवन (57.86) को पीछे छोड़ दिया। यह उपलब्धि उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान हासिल की।

गुरुवार को जयपुर में खेले गए इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने 131 गेंदों पर नाबाद 134 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने आठ चौके और छह छक्के लगाए। गायकवाड़ अब तक लिस्ट-ए क्रिकेट में 5,060 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 102.20 का है, जो उनकी आक्रामक और निरंतर बल्लेबाज़ी को दर्शाता है।

इस मुकाबले में गायकवाड़ ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज़ 20 शतक और 5,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा महज 99 पारियों में कर दिखाया। गौरतलब है कि हाल ही में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन चयन से बाहर होने के बाद भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से जोरदार जवाब दिया।

गायकवाड़ का यह विजय हज़ारे ट्रॉफी के मौजूदा सत्र का दूसरा शतक था। इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बराबर कर लिया। वह अब अंकित बावने के साथ 15-15 शतकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। हालांकि, जहां बावने ने यह आंकड़ा 101 मैचों में छुआ, वहीं गायकवाड़ ने केवल 59 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की।

विजय हज़ारे ट्रॉफी में 59 मैचों में गायकवाड़ ने 3,336 रन बनाए हैं, उनका औसत 65.41 और स्ट्राइक रेट 105.00 का है। उनकी निरंतरता और फॉर्म ने उन्हें घरेलू क्रिकेट का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ बना दिया है।

मैच की बात करें, तो गायकवाड़ की नाबाद 134 रन की पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 249 रन बनाए। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ विक्की ओत्सवाल ने 82 गेंदों पर 53 रन की अहम पारी खेली। जवाब में गोवा की टीम 244/9 रन ही बना सकी। ललित यादव ने नाबाद 57 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। महाराष्ट्र की जीत में प्रशांत सोलंकी ने अहम भूमिका निभाई और 4/56 का शानदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story