इंग्लैंड ने मेलबर्न टेस्ट में रचा इतिहास, 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट
मेलबर्न, 27 दिसंबर (हि.स.)। इंग्लैंड ने लगभग 15 साल और लगातार 18 मैचों के इंतजार को खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत दर्ज की। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर एशेज सीरीज में बड़ी उपलब्धि हासिल की। मुश्किल पिच पर मिले 175 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में हासिल किया।
यह टेस्ट इतिहास में महज पांचवां मौका था जब किसी सीरीज में दो-दो दिन में खत्म होने वाले एक से अधिक मैच खेले गए। ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले केवल दो बार ऐसा हुआ था। दो दिनों में रिकॉर्ड 1.86 लाख से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी के बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस टेस्ट से आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा, हालांकि इंग्लैंड के लिए यह जीत कहीं ज्यादा मायने रखती थी क्योंकि टीम एक और क्लीन स्वीप से बचने में सफल रही।
इंग्लैंड की जीत में जैकब बेथेल ने अहम भूमिका निभाई। इस टेस्ट के लिए टीम में लौटे बेथेल ने 40 रन की उपयोगी पारी खेली और अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई। हालांकि उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड को थोड़ी घबराहट का सामना करना पड़ा। जो रूट एलबीडब्ल्यू हुए और बेन स्टोक्स मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन अंत में चार लेग बाई ने इंग्लैंड को जीत दिला दी। यह ऑस्ट्रेलिया में 1932 के बाद पहला टेस्ट था जिसमें कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में केवल 132 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स और ब्राइडन कार्स ने सात विकेट साझा किए, जबकि जोश टंग ने दो विकेट झटके। गस एटकिंसन के हैमस्ट्रिंग चोट के कारण मैदान छोड़ने के बावजूद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत आक्रामक रही। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने सात ओवर में ही 51 रन जोड़कर दबाव खत्म कर दिया। डकेट ने मिशेल स्टार्क को पहली ही गेंद पर बाउंड्री लगाई, जबकि क्रॉली ने माइकल नेसर के ओवर में बड़ा शॉट खेलकर मैच का रुख इंग्लैंड की ओर मोड़ दिया।
हालांकि डकेट के आउट होने और कुछ विकेट गिरने के बाद मुकाबला थोड़ा रोमांचक हुआ, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास बचाव के लिए पर्याप्त रन नहीं थे। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी दूसरी पारी में पूरी तरह लड़खड़ा गई। मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा जैसे बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके।
अंततः इंग्लैंड ने लक्ष्य हासिल कर लिया और मेलबर्न टेस्ट चार विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय से चला आ रहा सूखा खत्म किया, बल्कि एशेज सीरीज में भी खुद को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।
स्कोरकार्ड संक्षेप में:
ऑस्ट्रेलिया: 152 और 132
इंग्लैंड: 110 और 178/6
इंग्लैंड ने मैच चार विकेट से जीता
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

