आईसीसी ने बांग्लादेश से भारत न जाने के अपने फैसले पर पुनर्विचार को कहा, बीसीबी अपने फैसले पर कायम

WhatsApp Channel Join Now
आईसीसी ने बांग्लादेश से भारत न जाने के अपने फैसले पर पुनर्विचार को कहा, बीसीबी अपने फैसले पर कायम


ढाका, 13 जनवरी (हि.स.)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2026 के लिए भारत की यात्रा न करने के अपने फैसले को एक बार फिर दोहराया है। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में बीसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत के बाहर अपने मुकाबले कराने की मांग दोहराई।

इस बैठक में वैश्विक टूर्नामेंट में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। आईसीसी ने जहां यह स्पष्ट किया कि टूर्नामेंट का कार्यक्रम पहले ही तय किया जा चुका है और बांग्लादेश से अपने रुख पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया, वहीं बीसीबी अपने फैसले पर कायम रहा। हालांकि, दोनों पक्षों ने समाधान तलाशने के लिए बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई है।

बीसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा,“आज दोपहर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के बीच एक वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश राष्ट्रीय टीम की भागीदारी पर चर्चा की गई।”

बैठक में बीसीबी की ओर से अध्यक्ष एमडी अमीनुल इस्लाम, उपाध्यक्ष एमडी शकावत हुसैन और फारूक अहमद, क्रिकेट संचालन समिति के निदेशक व चेयरमैन नज़मुल अबेदीन, तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी निज़ाम उद्दीन चौधरी शामिल हुए।

बीसीबी के अनुसार, “चर्चा के दौरान बोर्ड ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत की यात्रा न करने के अपने फैसले की पुनः पुष्टि की और आईसीसी से बांग्लादेश के मैच भारत के बाहर कराने पर विचार करने का अनुरोध किया।”

वहीं आईसीसी ने इस मांग से जुड़ी व्यावहारिक और लॉजिस्टिक चुनौतियों को रेखांकित किया। आईसीसी का कहना था कि टूर्नामेंट का कार्यक्रम पहले ही घोषित किया जा चुका है, इसलिए इसमें बदलाव करना आसान नहीं है। इसके बावजूद आईसीसी ने बीसीबी से अपने रुख पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया, लेकिन बांग्लादेश बोर्ड की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया।

बीसीबी ने यह भी स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बोर्ड ने कहा,

“बीसीबी अपने खिलाड़ियों, अधिकारियों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस मुद्दे के समाधान के लिए आईसीसी के साथ सकारात्मक संवाद जारी रखेगा।”

बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में आईसीसी और बीसीबी के बीच इस मुद्दे पर और बातचीत हो सकती है। हालांकि, विश्व कप शुरू होने में अब कुछ ही सप्ताह शेष हैं, ऐसे में टूर्नामेंट शेड्यूल में बड़े बदलाव की संभावना बेहद कम मानी जा रही है। बावजूद इसके, आईसीसी इस मामले पर अंतिम फैसला जल्द लेने की तैयारी में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story