एशेज एडिलेड टेस्ट: 435 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 207 रन पर 6 विकेट खोए
- ऑस्ट्रेलिया को अंतिम दिन जीत के लिए चार विकेट की जरूरत
एडिलेड, 20 दिसंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं। तीसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन पैट कमिंस और नाथन लियोन की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 435 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए शनिवार को एडिलेड ओवल में स्टंप्स तक 207/6 पर रोक दिया। अब अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 228 रन चाहिए, जबकि ऑस्ट्रेलिया को सीरीज अपने नाम करने के लिए सिर्फ चार विकेट की जरूरत है।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 271/4 से आगे खेलते हुए 78 रन जोड़े और पूरी टीम 349 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही इंग्लैंड को जीत के लिए 435 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला। सुबह के सत्र में ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने तेजी से रन बटोरते हुए ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को 400 के पार पहुंचाया। हेड ने शानदार 170 रन की पारी खेली, लेकिन जोश टंग की गेंद पर आउट हो गए। कैरी को बेन स्टोक्स की गेंद पर लेग स्लिप में कैच कराया गया। इंग्लैंड की ओर से जोश टंग सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने चार विकेट चटकाए।
इंग्लैंड की संघर्षपूर्ण शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को शुरुआत में ही झटका लगा, जब पैट कमिंस ने दूसरे ओवर में बेन डकेट को पवेलियन भेज दिया। मार्नस लाबुशेन ने शानदार कैच लपका। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 5/1 था। 435 रनों का पीछा करना वैसे भी बेहद कठिन था और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की सटीक गेंदबाज़ी ने इसे और भी मुश्किल बना दिया।
पैट कमिंस ने ओली पोप का विकेट लेकर इंग्लैंड पर दबाव और बढ़ा दिया। इसके बाद ज़ैक क्रॉली और जो रूट ने तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी कर कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन कमिंस ने एक बार फिर रूट को आउट किया। यह टेस्ट क्रिकेट में 13वीं बार था जब कमिंस ने रूट को अपना शिकार बनाया। चाय तक इंग्लैंड ने 106/2 का स्कोर बना लिया था। इसके बाद क्रॉली और हैरी ब्रूक ने 68 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन नाथन लियोन ने मैच का रुख पलट दिया। लियोन ने पहले ब्रूक को आउट किया और फिर कप्तान बेन स्टोक्स को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अपने अगले ओवर में उन्होंने जैक क्रॉली को फंसाकर तीसरा विकेट लिया।
दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने छह विकेट खोकर 207 रन बना लिए थे। क्रीज पर जेमी स्मिथ और विल जैक्स नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया जीत से सिर्फ चार विकेट दूर है और एशेज सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के बेहद करीब पहुंच चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

