भारत सीरीज़ के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेंगी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली

WhatsApp Channel Join Now
भारत सीरीज़ के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेंगी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली


मेलबर्न, 13 जनवरी (हि.स.)।

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एलिसा हीली ने घोषणा की है कि वह भारत के खिलाफ आगामी घरेलू बहु-प्रारूप श्रृंखला (फरवरी–मार्च) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगी। हालांकि, वह इस सीरीज़ के टी20 मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगी, लेकिन वनडे और पर्थ में होने वाले एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करती नजर आएंगी।

टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए हीली ने टी20 इंटरनेशनल से दूरी बनाने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली की भतीजी एलिसा हीली ने 2010 में 19 वर्ष की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। अपने करियर के अंत तक वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 162 टी20I, 126 वनडे और 11 टेस्ट मैच खेल चुकी होंगी। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम रिकॉर्ड 126 डिसमिसल दर्ज हैं।

मेग लैनिंग के संन्यास के बाद 2023 में एलिसा हीली ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्णकालिक कप्तानी संभाली। कप्तान के रूप में उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ 16-0 से एशेज की ऐतिहासिक क्लीन स्वीप जीत रही। उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने 2024 महिला टी20 विश्व कप और 2025 महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।

महिला क्रिकेट की सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों और बेहतरीन विकेटकीपरों में शुमार एलिसा हीली आठ आईसीसी वर्ल्ड कप विजेता अभियानों (छह टी20 और दो वनडे) का हिस्सा रहीं। उनके नाम वर्ल्ड कप फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर और महिला टी20I में विकेटकीपर द्वारा सबसे अधिक डिसमिसल जैसे कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया की स्वर्ण पदक विजेता टीम की भी सदस्य रहीं।

व्यक्तिगत पुरस्कारों की बात करें तो हीली को 2019 में बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड से नवाज़ा गया था, जबकि 2018 और 2019 में वह आईसीसी महिला टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी रहीं।

घरेलू क्रिकेट में एलिसा हीली ने सिडनी सिक्सर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए विमेंस बिग बैश लीग के 11 सीज़न में 3,000 से अधिक रन बनाए और दो खिताब जीते। इसके अलावा, उन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग के दो सीज़न खेले और यूपी वॉरियर्स की कप्तानी भी की।

अपने संन्यास की घोषणा करते हुए एलिसा हीली ने एक आधिकारिक बयान में कहा कहा,“मिश्रित भावनाओं के साथ मैं यह कह रही हूं कि भारत के खिलाफ आगामी सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के लिए मेरी आखिरी होगी। मैं अब भी अपने देश के लिए खेलना पसंद करती हूं, लेकिन वह प्रतिस्पर्धी धार, जिसने मुझे इतने वर्षों तक प्रेरित किया, अब वैसी नहीं रही। मुझे लगता है कि यह सही समय है।”

उन्होंने आगे कहा,“मैं इस साल टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं रहूंगी और टीम की सीमित तैयारी को देखते हुए भारत के खिलाफ टी20 मैच भी नहीं खेलूंगी। लेकिन अपने करियर का समापन घरेलू मैदान पर वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए करना मेरे लिए खास होगा।”

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने एलिसा हीली को “ऑल-टाइम ग्रेट” बताते हुए महिला क्रिकेट पर उनके प्रभाव की सराहना की और कहा कि उनका योगदान मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह अमूल्य रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story