युवा सेवा एवं खेल विभाग जोन आरएस पुरा की तरफ से शुरू करवाई गई खेल प्रतियोगिताएं
आरएस पुरा, 13 मई (हि.स.)। स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को उबारने के मकसद से युवा सेवा एवं खेल विभाग जोन आरएस पुरा जम्मू की तरफ से सोमवार को अंतर स्कूल जोनल स्तर खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत करवाई गई। कस्बे के बाना सिंह मैदान में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान एसडीएम आरएस पुरा सीमा परिहार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं जिन्होंने इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से भेंट की और इस खेल प्रतियोगिता की शुरुआत करवाई।
इसके अलावा जिला अधिकारी के साथ-साथ जोनल फिजिकल एजुकेशन ऑफीसर उमेश आनंद शर्मा सहित खेल विभाग के अन्य अधिकारी तथा स्कूल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे। बताते चलें कि लगातार 5 दिनों तक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता में सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के 14 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक आयू वर्ग के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।
खेल प्रतियोगिता के पहले दिन छात्र एवं छात्राओं के बीच खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। पहले दिन कबड्डी में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाया। इस मौके पर जोनल फिजिकल एजुकेशन ऑफीसर उमेश आनंद शर्मा ने बताया कि लगातार 5 दिनों तक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता में लगभग 1500 के करीब विद्यार्थी हिस्सा लेंगे और पहले देने लगभग 500 के करीब विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है। उन्होंने बताया कि युवा सर्विस एवं खेल विभाग के निदेशक सुभाष चंद्र शिविर एवं जिला अधिकारी सुनील शर्मा की देखरेख में सारी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।
उन्होंने बताया कि लगातार 5 दिनों तक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, शतरंज, कुश्ती एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेहतर खेल दिखाने वाले विद्यार्थियों को आगामी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए चुना जाएगा। इस मौके पर एसडीएम आरएस पुरा सीमा परिहार ने युवा सेवा एवं खेल विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेलों की तरफ भी आगे आने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित होती रहनी चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को खेलों के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने का मौका मिल सके। इस मौके पर वीरपाल सिंह सहित अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।