फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप: पांच राउंड के बाद गुकेश, एरिगैसी और कार्लसन संयुक्त बढ़त में
दोहा, 27 दिसंबर (हि.स.)। फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के पहले दिन शुक्रवार को खेले गए पाँच राउंड के बाद भारत के मौजूदा क्लासिकल विश्व चैंपियन डी. गुकेश, अर्जुन एरिगैसी और विश्व नंबर-1 मैग्नस कार्लसन संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। तीनों के 4.5 अंक हैं। उनके साथ मैक्सिम वाशिए-लाग्रेव और व्लादिस्लाव आर्तेमिएव भी समान अंकों के साथ संयुक्त लीड में हैं।
मैग्नस कार्लसन ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शुरुआती चार मुकाबले आसानी से जीत लिए, लेकिन पाँचवें और अंतिम राउंड में अर्जुन एरिगैसी ने उन्हें ड्रॉ पर रोक दिया। इस मुकाबले के बाद दोनों खिलाड़ियों के 4.5-4.5 अंक हो गए।
क्वीन गैंबिट डिक्लाइंड में खेले गए इस मुकाबले में खेल जल्दी ही बराबरी के क्वीन और रूख एंडगेम में पहुंच गया। कार्लसन ने जीत के लिए लगातार दबाव बनाया और अंत में दो अतिरिक्त ‘एफ’ और ‘एच’ पॉन के साथ रूख एंडिंग तक पहुंचे। हालांकि यह स्थिति सैद्धांतिक रूप से ड्रॉ मानी जाती है और कमजोर पक्ष से सटीक खेल की मांग करती है, जिसे एरिगैसी ने बेहतरीन ढंग से निभाया और कार्लसन को पहले दिन का परफेक्ट स्कोर नहीं बनाने दिया।
मुंबई में हाल ही में हुई ग्लोबल चेस लीग में साधारण प्रदर्शन के बाद डी. गुकेश ने यहां शानदार वापसी की। पहले राउंड में ड्रॉ खेलने के बाद उन्होंने लगातार चार मुकाबले जीते और संयुक्त बढ़त में शामिल हो गए।
डिफेंडिंग विश्व रैपिड चैंपियन, रूस के 18 वर्षीय वोलोदार मुर्ज़िन के लिए पहला दिन मुश्किल भरा रहा। वह सिर्फ दो अंक ही जुटा सके। दूसरे राउंड में उन्हें हमवतन रुडिक मकारियन के हाथों हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद उन्होंने दो और मुकाबले गंवाए। पांचवें राउंड में जीत के साथ उन्होंने थोड़ी वापसी की, लेकिन 2/5 अंकों के साथ 2024 में न्यूयॉर्क में जीता खिताब बचाने की उनकी संभावनाएं कमजोर नजर आ रही हैं।
भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंदा की भी शुरुआत धीमी रही। अगले वर्ष होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके प्रज्ञानानंदा ने पहला मुकाबला जीता, लेकिन इसके बाद दो ड्रॉ खेले। चौथे राउंड में उन्हें ब्लैक मोहरों से खुद से 150 से अधिक रेटिंग अंक कम जॉर्जिया के लेवन पांत्सुलाइया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनका दिन निराशाजनक रहा।
वर्ष 2016 में दोहा में विश्व रैपिड चैंपियन रह चुके वासिल इवांचुक के खाते में भी तीन अंक हैं। उन्होंने पहले राउंड में जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद चार मुकाबले ड्रॉ खेले।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

