मलेशिया ओपन: पीवी सिंधु ने पहले दौर में सुंग शुओ युन को हराया, प्री-क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

WhatsApp Channel Join Now
मलेशिया ओपन: पीवी सिंधु ने पहले दौर में सुंग शुओ युन को हराया, प्री-क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह


कुआलालंपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। लंबी चोट से वापसी कर रहीं भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शानदार शुरुआत करते हुए मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन को हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।

तीस वर्षीय पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में 51 मिनट से थोड़े अधिक समय में सुंग को 21-14, 22-20 से मात दी। सिंधु ने पिछले साल अक्टूबर में पैर की चोट से उबरने के लिए सभी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट से दूरी बना ली थी और यह जीत उनकी सफल वापसी का संकेत मानी जा रही है।

इस जीत के साथ ही सिंधु ने सुंग के खिलाफ अपना हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 2-0 कर लिया। विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज सिंधु अब प्री-क्वार्टरफाइनल में जापान की विश्व नंबर-9 खिलाड़ी टोमोका मियाजाकी से भिड़ेंगी। मियाजाकी ने अपने मुकाबले में दक्षिण कोरिया की विश्व नंबर-10 सिम यू जिन के चोट के कारण मैच छोड़ने के बाद अगले दौर में प्रवेश किया। उस समय मियाजाकी पहला गेम 21-19 से जीत चुकी थीं और दूसरे गेम में 1-2 से आगे थीं।

मैच की बात करें तो सिंधु ने पहले गेम में पूरी तरह दबदबा बनाए रखा। उन्होंने शुरुआती बढ़त लेते हुए 6-2 की लीड बनाई और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सिंधु ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला गेम आसानी से अपने नाम किया।

हालांकि, दूसरा गेम काफी रोमांचक रहा। इस दौरान सिंधु एक समय 4-11 से पीछे चल रही थीं लेकिन उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए स्कोर 13-13 से बराबर कर लिया। इसके बाद सुंग ने दबाव बनाते हुए 17-14 की बढ़त हासिल की लेकिन सिंधु ने अपने अनुभव और जुझारूपन का परिचय देते हुए फिर से स्कोर 17-17 कर दिया।

20-20 की बराबरी के बाद सिंधु ने लगातार दो अंक हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया और जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया।

इस बीच मिश्रित युगल वर्ग में भारत की ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज इस भारतीय जोड़ी को अमेरिका की कम रैंक वाली प्रेस्ली स्मिथ और जेनी गाई की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में 15-21, 21-18, 15-21 से हराया। यह मुकाबला 56 मिनट तक चला।

सिंधु की जीत ने भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद दी है कि वह इस बड़े टूर्नामेंट में एक बार फिर अपनी पुरानी लय हासिल कर सकती हैं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story