एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित, तजिंदरपाल तूर करेंगे नेतृत्व

WhatsApp Channel Join Now
एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित, तजिंदरपाल तूर करेंगे नेतृत्व


नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। पुरुष शॉटपुट के दो बार के एशियन इंडोर चैंपियन तजिंदरपाल सिंह तूर 12वीं एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 17 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। यह महाद्वीपीय प्रतियोगिता 6 से 8 फरवरी तक चीन के तिआनजिन में आयोजित होगी।

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गुरुवार को भारतीय दल की घोषणा की। टीम 3 फरवरी को चीन के लिए रवाना होगी। इस दल में उभरते हुए शॉटपुट खिलाड़ी समरदीप सिंह गिल को भी शामिल किया गया है।

तजिंदरपाल तूर ने इससे पहले ईरान के तेहरान में आयोजित 11वीं एशियन इंडोर चैंपियनशिप में 19.72 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था। पंजाब के 31 वर्षीय इस अनुभवी एथलीट का राष्ट्रीय आउटडोर रिकॉर्ड 21.77 मीटर है, जो उन्होंने 2023 में भुवनेश्वर में बनाया था। दो बार के एशियन गेम्स चैंपियन तूर 10वीं एशियन इंडोर चैंपियनशिप (नूर-सुल्तान, कजाकिस्तान) में भी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

लॉन्ग जंप के उभरते खिलाड़ी शहनवाज़ खान और अनुभवी ट्रिपल जंपर प्रवीण चिथ्रावेल भी इस चैंपियनशिप के जरिए अपने 2026 सीजन की शुरुआत करेंगे। पुरुष वर्ग में तेजस्विन शंकर (हेप्टाथलॉन) और मणिकांता होबलीधर (60 मीटर) भी प्रमुख नाम हैं।

महिला वर्ग में देश की शीर्ष स्प्रिंटर्स नित्या गांधे और अभिनया राजाराजन 60 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगी। मौमिता मंडल 60 मीटर बाधा दौड़ के साथ-साथ लॉन्ग जंप में भी प्रतिस्पर्धा करेंगी।

पिछली बार ईरान में आयोजित एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में भारत ने चार पदक जीते थे, जिसमें तीन स्वर्ण और एक रजत शामिल था। पुरुष शॉटपुट में तजिंदरपाल तूर, महिला बाधा दौड़ में ज्योति याराजी और हरमिलन बैंस ने स्वर्ण पदक जीते थे, जबकि महिला 3000 मीटर में अंकिता ने रजत पदक दिलाया था।

भारतीय राष्ट्रीय एथलेटिक्स टीम

पुरुष:

मणिकांता होबलीधर (60 मीटर), तेजस शिरसे (60 मीटर बाधा दौड़), जे आदर्श राम (हाई जंप), सीवी अनुराग, शहनवाज़ खान (लॉन्ग जंप), प्रवीण चिथ्रावेल (ट्रिपल जंप), समरदीप सिंह गिल, तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉटपुट), तेजस्विन शंकर (हेप्टाथलॉन)

महिला:

नित्या गांधे, अभिनया राजाराजन (60 मीटर), मौमिता मंडल, प्रज्ञन प्रसांति साहू (60 मीटर बाधा दौड़), पूजा (हाई जंप), एंसी सोजन, मौमिता मंडल (लॉन्ग जंप), योगिता (शॉटपुट), केए अनामिका (पेंटाथलॉन)

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story