डब्ल्यूपीएल 2026 : आरसीबी-डीसी को झटका, पेरी और सदरलैंड ने नाम लिया वापस
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है। फाइनल मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा। इस सीजन की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की टीम को बड़ा झटका लगा है। आरसीबी की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी और डीसी की एनाबेल सदरलैंड ने निजी कारणों से डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन से नाम वापस ले लिया है।
डब्ल्यूपीएल की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया कि आरसीबी ने पेरी की जगह सायली सतघरे को टीम में शामिल किया है। सतघरे 30 लाख रुपये की रिजर्व कीमत पर आरसीबी में शामिल होंगी। वहीं डीसी ने सदरलैंड की जगह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर अलाना किंग को टीम में शामिल किया है। किंग 60 लाख रुपये की रिजर्व कीमत पर डीसी में शामिल होंगी।
यूपी ने चार्ली नॉट को किया शामिल
यूपी वॉरियर्स की टीम को भी बड़ा झटका लगा है। लेफ्ट-आर्म मीडियम पेसर तारा नॉरिस भी डब्ल्यूपीएल 2026 में खेलती हुई नजर नहीं आएंगी।डब्ल्यूपीएल ने बताया कि नॉरिस को 18 जनवरी से एक फरवरी 2026 तक नेपाल में होने वाले 2026 आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए यूएसए राष्ट्रीय टीम में चुनी गई हैं। इस वजह से वह महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी। यूपी की टीम ने उनकी जगह अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर चार्ली नॉट को टीम में शामिल किया है। नॉट को 10 लाख रुपये की रिजर्व कीमत पर साइन किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

