डीपीएसए ने दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025–26 का किया आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
डीपीएसए ने दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025–26 का किया आयोजन


डीपीएसए ने दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025–26 का किया आयोजन


- 110 पैरा एथलीटों ने सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर वर्गों में लिया भाग

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली (डीपीएसए) ने शनिवार को जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम में तीसरी सीनियर तथा दूसरी जूनियर व सब-जूनियर दिल्ली राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन किया। इस एकदिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राजधानी के विभिन्न जिलों से आए 110 पैरा एथलीटों ने भाग लिया।

पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया और दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त डीपीएसए ने इस चैंपियनशिप का आयोजन दिल्ली में पैरा पावरलिफ्टिंग के लिए एक सशक्त और प्रतिस्पर्धी ढांचा विकसित करने तथा उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं से पहले खिलाड़ियों को संरचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अरविंद मेनन और दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त आईपीएस देवेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में हुआ।

कार्यक्रम में डॉ. अरविंद मेनन ने कहा कि खेल अनुशासन, निरंतर अभ्यास और दृढ़ संकल्प पर आधारित होता है। जब प्रयास निरंतरता के साथ किए जाते हैं, तो उत्कृष्टता स्वाभाविक रूप से सामने आती है। आज के पैरा एथलीट इसी भावना का प्रतीक हैं, जो चुनौतियों को ताकत में बदलते हुए यह सिद्ध करते हैं कि सफलता की परिभाषा सीमाओं से नहीं, बल्कि संकल्प से तय होती है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसी पहलें ऐसा वातावरण बना रही हैं, जहां समाज के हर वर्ग की प्रतिभा आगे आकर प्रतिस्पर्धा कर सके और देश का नाम रोशन कर सके।

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त श्रीवास्तव ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके साहस, अनुशासन और समर्पण की सराहना की तथा उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर डीपीएसए की अध्यक्ष पारुल सिंह ने कहा कि यह चैंपियनशिप राजधानी में पैरा खेलों के लिए एक निष्पक्ष, प्रतिस्पर्धी और एथलीट-केंद्रित मंच उपलब्ध कराने की डीपीएसए की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि नियमित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं प्रतिभा की पहचान और खिलाड़ियों के दीर्घकालिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

चैंपियनशिप में सीनियर महिला, सीनियर पुरुष तथा जूनियर एवं सब-जूनियर पुरुष वर्गों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

चैंपियनशिप के विजेता-

सीनियर महिला – विजेता

50 किग्रा – राजकुमारी55 किग्रा – मीरा कश्यप61 किग्रा – नाजिया67 किग्रा – अंजू79 किग्रा – साहिस्ता

सीनियर पुरुष – विजेता49 किग्रा – बिलाल (प्रथम), लविश कुमार (द्वितीय)54 किग्रा – डॉ. रामगोपाल (प्रथम)59 किग्रा – गुलफाम अहमद (प्रथम), गुलशन (द्वितीय)65 किग्रा – विनोद (प्रथम), चंदन कुमार (द्वितीय)72 किग्रा – चंदन (प्रथम), मोहम्मद फरकान (द्वितीय)80 किग्रा – अमित कुमार (प्रथम), राजेश (द्वितीय)88 किग्रा – जगमोहन (प्रथम), सनोज (द्वितीय)97 किग्रा – कुलदीप कुमार (प्रथम)

जूनियर एवं सब-जूनियर पुरुष – विजेता59 किग्रा – प्रांजल65 किग्रा – हंश खत्री

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Share this story