महिला स्पीड चेस चैंपियनशिप 2025: पहले ही राउंड में बाहर हुईं आर. वैशाली

WhatsApp Channel Join Now
महिला स्पीड चेस चैंपियनशिप 2025: पहले ही राउंड में बाहर हुईं आर. वैशाली


नई दिल्ली, 5 अगस्त (हि.स.)। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. वैशाली को महिला स्पीड चेस चैंपियनशिप 2025 के पहले राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा। उन्हें सोमवार को अमेरिकी इंटरनेशनल मास्टर एलिस ली ने 8-6 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

मैच की शुरुआत में वैशाली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5+1 सेक्शन में 3.5-0.5 की बढ़त बना ली थी, लेकिन 3+1 सेक्शन में एलिस ली ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार चार मुकाबले जीत लिए। अंतिम 1+1 सेक्शन में भी उन्होंने 3-2 से बढ़त बनाई और मुकाबला अपने नाम किया।

यह टूर्नामेंट ऑनलाइन खेला जा रहा है और इसमें कुल 16 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें आठ क्वालिफायर हैं जबकि आठ को सीधे आमंत्रित किया गया है। प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि 75,000 अमेरिकी डॉलर है, जिसमें विजेता को 7,000 डॉलर मिलेंगे।

भारत की दिव्या देशमुख इस टूर्नामेंट में अब एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बची हैं। हाल ही में फिडे वर्ल्ड कप जीतकर ग्रैंडमास्टर बनीं 19 वर्षीय दिव्या 11 अगस्त को चीनी जीएम लेई टिंगजी के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेंगी।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story