एसपी त्रिपाठी बने उप्र ओलम्पिक संघ के सह संयुक्त सचिव
प्रयागराज, 20 नवम्बर (हि.स.)। प्रयागराज जिले के वॉलीबाल खेल के वरिष्ठ खिलाड़ी सत्य प्रकाश त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन में ‘सह संयुक्त सचिव’ के पद पर मनोनीत किया गया है।
यह जानकारी देते हुए पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी एवं जिला वॉलीबाल संघ, प्रयागराज के चेयरमैन जॉर्डन.एच.नाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय ने मनोनय पत्र 18 नवम्बर को जारी किया है। इसमें नैनी स्थित इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आई.टी.आई) की वॉलीबाल टीम के खिलाड़ी व उत्तर प्रदेश की जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबाल टीम के कप्तान एस.पी त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन में ‘सह संयुक्त सचिव’ मनोनीत किए जाने पर वॉलीबाल खिलाड़ियों में हर्ष की लहर है।
एस.पी. त्रिपाठी मिर्जापुर जिले के मूल निवासी हैं। वर्तमान में प्रयागराज के अल्लापुर के स्थायी निवासी हैं। इनकी शिक्षा-दीक्षा मेजा के सिरसा कॉलेज से हुई है। वहीं पर इनके पिताजी प्रधानाचार्य भी थे। उनके मनोनय पर जिला वॉलीबाल संघ, प्रयागराज की ओर से आर.पी शुक्ला (सचिव), महमूद आलम, आर.पी.राय, अरुण सचान, विजय शंकर राय, जी.पी.ओझा, के.पी.सिंह, राजेश वर्मा, अंगद राय, पी.एल.सिंह आदि ने अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।