भारत-इंग्लैण्ड मैच देखने इकाना स्टेडियम पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

WhatsApp Channel Join Now
भारत-इंग्लैण्ड मैच देखने इकाना स्टेडियम पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव


लखनऊ, 29 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में रविवार को भारत-इंग्लैण्ड के बीच हो रहे विश्व कप मैच को देखने पहुंचे।

अखिलेश के स्टेडियम पहुंचने पर मैच देखने आए दर्शकों ने उनका अभिवादन किया। इस दौरान सपा अध्यक्ष ने मैच देखकर पहली पारी खेल रही भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाया। स्टेडियम में हो रहे भारत-इंग्लैण्ड के मैच को लेकर सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा कि ये है सपा की बड़ी सोच का, बड़ा नजारा।

सपा ने लखनऊ में सिर्फ ये स्टेडियम ही नहीं बनाया है, बल्कि लखनऊ के लोगों के लिए आय और व्यवसाय बढ़ाने का एक और नया रास्ता खोला है। इससे अप्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष रूप से रोजगार के लाखों अवसर पैदा हुए हैं, खेल-पर्यटन को नया बढ़ावा मिला है। होटल भरे हुए हैं, टैक्सी और खानपान के बिजनेस के साथ-साथ लखनऊ की प्रसिद्ध चिकनकारी के सभी बाजार गुलजार हैं। साथ ही लखनऊ की तहज़ीब से पर्यटक दो-चार हो रहे हैं और इकाना स्टेडियम की खूबसूरती देखकर लोग कह रहे हैं, मुस्कुराइए कि आप इकाना में हैं!

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story