हैंडबाल प्रतियोगिता : सोनकपुर स्टेडियम ने 13-10 से एमबीडी क्लब को पराजित कर जीता फाइनल
- नेताजी सुभाषचन्द्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम में पुरुष सीनियर वर्ग में जिला स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मुरादाबाद, 23 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद मण्डल के क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा शनिवार को पुरुष सीनियर वर्ग में जिला स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन नेताजी सुभाषचन्द्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर में किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. अजय पाठक सचिव जिला हैण्डबाल संघ मुरादाबाद द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया उक्त प्रतियोगिता का फाइनल मैच एमबीडी क्लब एवं सोनकपुर स्पोर्टस स्टेडियम के मध्य खेला गया जिसमें सोनकपुर स्टेडियम ने 13-10 से एमबीडी क्लब को पराजित सोनकपुर स्टेडियम विजयी रहा। पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर यश शुक्ला प्रशिक्षक क्रिकेट, नेहा प्रशिक्षका हाकी, ललिता चौहान प्रशिक्षका एथलेटिक्स, मो. आसिफ सिद्दीकी प्रशिक्षक बैडमिन्टन, प्रदीप सक्सेना कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक बलवन्त सैनी, विकास कुमार, सीएल वर्मा, अमित शुक्ला रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।