सोनकपुर स्टेडियम में 10 व 11 फरवरी को होगा इनविटेशनल मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट

सोनकपुर स्टेडियम में 10 व 11 फरवरी को होगा इनविटेशनल मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट
WhatsApp Channel Join Now
सोनकपुर स्टेडियम में 10 व 11 फरवरी को होगा इनविटेशनल मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट


















मुरादाबाद, 3 फरवरी (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव सतीश शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन के तत्वावधान में इनविटेशनल मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन सोनकपुर स्टेडियम मुरादाबाद में 10 व 11 फरवरी को होगा। इसमें सिंगल्स में 35, डबल्स में 80 व 90 से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे।

सचिव सतीश शर्मा ने आगे बताया कि दूसरे शहरों से भी खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। सभी को पहले एसोसिएशन के जरिये पंजीकरण कराना होगा। विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। पंजीकरण की अंतिम तिथि 8 फरवरी बताई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story