एशिया के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बने सोन ह्युंग-मिन, एली कारपेंटर ने महिला वर्ग में जीता पुरस्कार

WhatsApp Channel Join Now
एशिया के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बने सोन ह्युंग-मिन, एली कारपेंटर ने महिला वर्ग में जीता पुरस्कार


नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। टोटेनहैम और दक्षिण कोरिया के फारवर्ड सोन ह्युंग-मिन को मंगलवार को सियोल में एशियाई फुटबॉल परिसंघ के वार्षिक पुरस्कार समारोह में चौथी बार एशिया का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चुना गया।

सोन, जो टोटेनहैम और दक्षिण कोरिया दोनों की कप्तानी करते हैं, ने 2015, 2017 और 2019 में पुरस्कार जीता और बायर्न म्यूनिख के हमवतन किम मिन-जे से ट्रॉफी ली। 32 वर्षीय खिलाड़ी प्रीमियर लीग में सबसे सफल एशियाई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने नौ साल पहले टोटेनहैम में आने के बाद से 123 गोल किए हैं और 64 गोल में सहायता की है। उन्होंने 2021-22 सीज़न के लिए गोल्डन बूट भी जीता, ऐसा करने वाले वे एशिया के पहले खिलाड़ी भी बने।

हालांकि, सोन ने अभी तक दक्षिण कोरिया या स्पर्स की सीनियर टीम के साथ कोई बड़ा खिताब नहीं जीता है।

वह ताएगुक वारियर्स के साथ एएफसी एशियन कप 2015 के फाइनल में पहुंचे और टोटेनहैम के साथ यूईएफए चैंपियंस लीग (2018-19) और लीग कप (2020-21) के फाइनल में पहुंचे, लेकिन इन सभी में हार गए।

हालांकि, 2018 एशियाई खेलों में अंडर-23 दक्षिण कोरियाई टीम के साथ स्वर्ण पदक जीतना उनकी सफलता का मुख्य कारण रहा, जिसमें उन्होंने फाइनल में जापान पर 2-1 की जीत में दोनों गोल में सहायता की।

ऑस्ट्रेलिया की एली कारपेंटर, जो फ्रांसीसी क्लब ल्योन के लिए खेलती हैं, महिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार की पहली विजेता बनीं।

कारपेंटर ने तीन ओलंपिक खेलों और फीफा महिला विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें टीम ने पहली बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।

2020 में ल्योन में स्थानांतरित होने के बाद, फुल-बैक ने फ्रांसीसी पक्ष के साथ छह प्रमुख ट्रॉफियां जीती हैं, जिसमें दो शीर्ष डिवीजन खिताब और कई यूईएफए महिला चैंपियंस लीग ट्रॉफियां शामिल हैं।

गो ओइवा ने जापान को अंडर-23 एशियाई कप और ओलंपिक खेलों के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने के बाद कोच ऑफ द ईयर का खिताब जीता, जबकि दक्षिण कोरिया के अंडर-20 के मुख्य कोच पार्क यूं-जियोंग ने महिला वर्ग का खिताब जीता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story