आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के स्वतंत्र अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त होंगे सर रोनी फ़्लैनागन
नई दिल्ली, 23 सितंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) के स्वतंत्र अध्यक्ष सर रोनी फ़्लैनागन अक्टूबर 2024 के अंत में अपने पद से सेवानिवृत्त हो जाएंगे। आईसीसी ने सोमवार को उक्त घोषणा की।
सोमवार को आईसीसी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, फ़्लैनागन, जो लॉर्ड कॉन्डन की जगह लेने के बाद मई 2010 से अपने पद पर हैं, ने अमूल्य नेतृत्व प्रदान किया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ खेल की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। आईसीसी ने फ़्लैनागन के लिए उपयुक्त उत्तराधिकारी की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और अक्टूबर की बोर्ड बैठकों में एक सिफारिश पेश की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।